सार
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास में किसी छात्र के अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम मार्क्स से कम नंबर आते हैं तो वे छात्र फेल माने जाएंगे। ऐसे छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की तरफ से उन्हें एक मौका और दिया जाएगा।
करियर डेस्क : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट (UP Board Result 2023) जारी होने के बाद अगर किसी छात्र के नंबर कम आते हैं या वह फेल हो जाता है तो उसे निराश या परेशान होने की जरूरत नहीं है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र डिजिलॉकर, SMS और उमंग एप पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं। अगर रिजल्ट में उनके कम मार्क्स आते हैं या कोई छात्र फेल हो जाता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा। कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए वह अपना नंबर और रिजल्ट सुधार सकता है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे छात्र जो फेल हो गए हैं या जिनके नंबर न्यूनतम से कम आए हैं उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा। रिजल्ट आने के 15 से 20 दिनों के अंदर ही बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट परीक्षा (UP Board Compartment Exam Date) आयोजित कराई जाएगी। छात्र इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसकी जानकारी उन्हें बोर्ड की तरफ से दी जाएगी।
UP Board 10th-12th Result पासिंग मार्क्स
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों का हर विषय में और कुल 33 प्रतिशत नंबर होना चाहिए। अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम मार्क्स से कम नंबर आते हैं तो वे छात्र फेल माने जाएंगे। ऐसे छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की तरफ से उन्हें एक मौका और दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 5 स्टेप में चेक करें
- UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर UP Board Class 10th-12th Result 2023 लिंक पर जाएं.
- रोल नंबर और स्कूल कोड भरकर सबमिट कर दें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे अच्छी तरह से चेक कर लें.
- रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव रख लें.
इसे भी पढ़ें
UP Board Result 2023 : आज दोपहर आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें टाइमिंग