UPPSC Agricultural Services exam 2024, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 268 पोस्ट के लिए तुरंत करें आवेदन

Published : May 10, 2024, 01:03 PM IST
UPPSC Agricultural Services exam 2024

सार

UPPSC Agricultural Services exam 2024: यूपीपीएससी एग्रीकल्चरल सर्विसेज एग्जाम के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC Agricultural Services exam 2024: यूपीपीएससी एग्रीकल्चरल सर्विसेज एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 10 मई को समाप्त हो जायेगी। वैसे कैंडिडेट जो 268 पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर संयुक्त कृषि सेवा परीक्षा 2024 के लिए समय रहते आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन करेक्शन या एडिट विंडो 16 मई तक खुली रहेगी। परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित की जाएगी।

UPPSC Agricultural Services exam 2024: वैकेंसी

संयुक्त कृषि सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 268 रिक्ति पदों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की बहाली की जायेगी। परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और अब परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया जायेगा।

UPPSC Agricultural Services exam 2024: आयु सीमा

यूपीपीएससी एग्रीकल्चरल सर्विसेज एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू है।

UPPSC Agricultural Services exam 2024: शैक्षिक योग्यता

यूपीपीएससी एग्रीकल्चरल सर्विसेज एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से साइंस में ग्रेजुएशन या एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर कैमिस्ट्री, गार्डनिंग, सॉइल साइंस/सॉइल कंजर्वेशन, फ्रूट एंड वेजिटेबल टेक्नोलॉजी, फ्रूट प्रिजर्वेशन साइंस या किसी भी निर्धारित विषय में पीजी की डिग्री होनी चाहिए।

UPPSC Agricultural Services exam 2024: आवेदन शुल्क

  • अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी-125 रुपये
  • एससी, एसटी, ईएसएम कैटेगरी- 65 रुपये
  • विकलांग व्यक्तियों, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- 25 रुपये

UPPSC Agricultural Services exam 2024 official notification

UPPSC Agricultural Services exam 2024 Direct link to apply

UPPSC Agricultural Services exam 2024: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर संयुक्त कृषि सेवा परीक्षा रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना ओटीआर डिटेल दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • दिये गये फॉर्मेट में अपना फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस पेमेंट करें और सबमिट करें।
  • एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
  • पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
  • अधिक जानकारी के लिए कैंटिटेड ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

अडानी की वकील बहू को जानिए, परिधि अडानी से बड़े-बड़े लेते हैं सलाह

सावित्री जिंदल के पोते पार्थ हजारों करोड़ के मालिक,जानिए क्या करते हैं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

किस कॉलेज से पढ़ी हैं ओडिशा की पहली महिला CS IAS अनु गर्ग?
Women in Pakistan Army: पाकिस्तानी सेना में कितनी महिला अफसर हैं?