UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी प्रीलिम्स, आरओ, एआरओ, स्टाफ नर्स, एमओ एग्जाम डेट जारी, देखें शेड्यूल

Published : Jun 05, 2024, 01:44 PM IST
JEE Advanced 2024 may 26 exam day guidelines

सार

UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी कर दिया गया है। प्रीलिम्स, आरओ, एआरओ, स्टाफ नर्स, एमओ और अन्य इंपोर्टेंट एग्जाम्स की डेट नीचे चेक करें।

UPPSC Exam Calendar 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है। प्रमुख परीक्षाओं के लिए एग्जाम्स की डेट जारी की गई हैं जिनमें आरओ, एआरओ, स्टाफ नर्स, एमओ और अन्य शामिल हैं। एग्जाम कैलेंडर कैंडिडेट यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC PCS prelims 27 अक्टूबर, 2024 को

परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त राज्य/वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 (Combined State/Senior Subordinate Services (Preliminary) या यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक (UPPSC PCS prelims) परीक्षा 27 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। रिव्यू ऑफिसर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर आदि प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 22 दिसंबर 2024 किया जाएगा(

स्टाफ नर्स एग्जाम 2023 8 सितंबर, 2024 को

स्टाफ नर्स (यूनानी और आयुर्वेदिक) परीक्षा 2023 8 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी, मेडिकल ऑफिसर एग्जाम 2023 का आयोजन 25 अगस्त, 2024 को होगा।

असिस्टेंट टाउन प्लानर प्रारंभिक परीक्षा 2023 30 जून 2024 को

असिस्टेंट टाउन प्लानर प्रारंभिक परीक्षा 2023 30 जून 2024 को आयोजित की जाएगी, स्टाफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा 2023 28 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। संयुक्त राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 18 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। यूपी तकनीकी शिक्षा सेवा परीक्षा 2021 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

UPPSC Exam Calendar 2024 Direct link to check

यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 कैसे डाउनलोड करें?

वैसे कैंडिडेट जो UPPSC Exam Calendar 2024 डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • एग्जाम डेट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
  • अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

NEET 2024, 67 कैंडिडेट को रैंक 1, राजस्थान से सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

NEET 2024 Result क्वालीफाइंग मार्क्स बढ़ी, 56.4% कैंडिडेट सफल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?
कितने पढ़े-लिखे हैं बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना? टीवी स्टार बनने से पहले करते थे ये नौकरी