UPSC 2022: प्रयागराज की बेटी ने 10वीं क्लास में ही देखा था IAS बनने का सपना, दोस्त और सोशल मीडिया सबसे कर लिया था किनारा

यूपीएससी 2022 में सफलता हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा हाईस्कूल से ही आईएएस बनने का सपना देख रही थीं। उन्होंने पहले ही मन बना लिया था कि उन्हें आईएएस अफसर ही बनना है।

एजुकेशन डेस्क. कहते हैं सपने वो नहीं होते जो आप रात में सोते समय देखते हैं, सपने तो वो होते हैं जो आपको रात में सोने नहीं देते। कुछ ऐसे ही सपने प्रयागराज की बेटी स्मृति मिश्रा की आंखों में भी संजोए हुए थे जब वह हाईस्कूल में थी। जी हां, यूपीएससी 2022 में चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति हाईस्कूल मेें थीं तभी उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था। उन्होंने ठान ली थी कि वह आईएसएस एग्जाम क्वालिफाई करके ही रहेंगी।

Upsc 2022 4th rank smriti mishra story: न शादी--ब्याह, न सोशल मीडिया  
यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आउट हो चुका है। संगमनगरी की बेटी स्मृति ने भी इसमें सफलता हासिल की है, लेकिन ये सक्सेस उन्हें यूं ही नहीं मिल गई है। इसके लिए कठिन मेहनत करना पड़ा है। स्मृति बताती हैं कि आईएएस का एगजाम पास करने के लिए उन्होंने दिन रात पढ़ाई की है। दोस्तों-रिश्तेदारों से मिलना-जुलना, शादी-ब्याह, सोशल मीडिया सबकुछ उसने छोड़ दिया था। मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट तभी चलाती थी जब पढ़ाई से रिलेटेड कोई जानकारी लेनी होती थी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. UPSC Results 2022: झांसी के गौरव यादव को पहले अटेम्पट में मिली असफलता तो इन चीजों पर फोकस कर बने IPS, पिता हैं SI

upsc 2022 smriti mishra success story : पिता पुलिस अफसर और बेटी बनी आईएएस
स्मृति मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से लाइफ साइंस में बीएससी किया है। इसमें भी स्मृति ने यूनिवर्सिटी में सेकेंड रैंक हासिल की थी। फिलहाल स्मृति नोएडा में रहती हैं। स्मृति के पिता डीएसपी हैं और मां हाउस वाइफ हैं। पिता पुलिस में होने के कारण ट्रांसफर होने पर उनकी पढ़ाई भी कई शहरों में हुई। दसवीं और 12वीं की परीक्षा उन्होंने आगरा के सेंट क्लेयर स्कूल से की है। 12वीं क्लास में भी स्मृति ने टॉप 5 में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें. UPSC 2022 में 29 मुस्लिम कैंडिडेट्स ने मारी बाजी, चार ने टॉप 100 में बनाई जगह

upsc 2022 smriti mishra success story : यूपीएससी में उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट बायोलॉजी था
यूपीएससी क्वालिफाई करने वाली स्मृति मिश्रा का कहना है कि सिविल सर्विसेज के एग्जाम के लिए उन्होंने अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट  बायोलॉजी रखा था।  समृति फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रही हैं। इस बार इनका लास्ट ईयर है।

upsc 2022 smriti mishra updates: ग्रेजुएशन से ही देने लगी थीं यूपीएससी परीक्षा
स्मृति शुरू से ही आईएएस बनने का सपना देख रही थी. इसलिए अपने गोल को लेकर फोकस्ड थीं. यही वजह है कि ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देनी शुरू कर दी थी। यही वजह रही कि तीसरे अटेम्प्ट में ही उन्होंने सफलता हासिल कर ली। 

UPSC 2022 : वुमेन एमपावरमेंट पर काम करना है स्मृति मिश्रा का लक्ष्य
स्मृति मिश्रा वुमेन एमपावरमेंट के लिए काम करना चाहती हैं। वह महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहती हैं. इसके साथ शहरों की सबसे बड़ी समस्या कूड़े को डिस्पोज करना है, ऐसे में स्मृति इसे लेकर भी प्रॉपर मैनेजमेंट के तहत काम करना चाहती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Benjamin Netanyahu Health: जंग के बीच क्यों बदल गया इजराइल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?
Bihar BPSC Students Protest : कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछार, लाठीचार्ज और फिर एक और बड़ा एक्शन
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
Himachal Snowfall: हिमाचल में हर तरफ बर्फ की चादर,जन्नत का होगा अहसास #Shorts
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें