UPSC 2022 टॉपर इशिता किशोर की मार्कशीट वायरल, नंबर देख हर कोई हो रहा दंग

upsc 2022 topper marksheet : यूपीएससी 2022 टॉपर इशिता किशोर की मार्कशीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इशिता के सीएसई अटेम्पट में सभी सब्जेक्ट के नंबर और टोटल नंबर भी दिया गया है।

एजुकेशन डेस्क। यूपीएससी 2022 की आईएएस टॉपर इशिता किशोर युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल की तरह हो गई हैं। हर कोई जो यूपीएससी क्वालिफाई करने का सपना देख रहा है वह इशिता को फॉलो करना चाह रहा है। उनकी लाइफ स्टाइल, पढ़ाई के तरीकों से से लेकर एटीट्यूट तक को बारीकी से देख रहे हैं। इस बीच अब 2022 के सीएसई (CSE) प्रयास की मार्कशीट जिसमें इशिता ने एआईआर 1 स्कोर किया था, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

upsc 2022 topper marksheet: मार्कशीट में जनरल स्टडीज, ऑप्शनल और इंडिविजुअल टेस्ट तक के अंकों की लिस्ट दी गई है। इसके अलावा वायरल मार्कशीट में सभी सब्जेक्ट्स का टोटल मार्क्स 1094 दिया गया है। इशिता ने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी में टॉप किया है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. यूपीएससी 2023 टॉपर इशिता ने हासिल किया नंबर-1 स्थान, पहले रही हैं नेशनल फुटबॉल प्लेयर, पिता रहे हैं एयर फोर्स अधिकारी

upsc 2022 topper ishita kishore marksheet viral: 26 साल की इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है। हालांकि इससे पहले इशिता मल्टीनेशनल कंपनी EY में जॉब कर चुकी हैं। अपने पिछले दो अटेंम्ट में इशिता इंटरव्यू राउंड क्वालिफाई करने में असफल रही थीं। इशिता के सीएसई अटेम्प्ट की मार्कशीट काफी वायरल होने से वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इससे पहले उनका मॉक यूपीएससी इंटरव्यू भी वायरल हो गया था. रिजल्ट घोषित होने के बाद कुछ ही घंटों में इसे एक लाख से अधिक बार देखा गया था।

ये भी पढ़ें. UPSC 2022 Result Topper List : यूपीएससी के एग्जाम में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 10 में 6 लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट 

UPSC 2022 topper Ishita kishore: पिता हैं एयरफोर्स अधिकारी
इशिता का जन्म 1996 में हैदराबाद में हुआ था। इशिता के पिता संजय किशोर इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर हैं। इशिता की मां रिटायर्ड टीचर हैं। उनका बड़ा भाई एडवोकेट है। इशिता रोजाना 8 से 9 घंटे रेगुलर पढ़ाई करती थीं। इशिता ने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया का भी सहारा लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina