UPSC Recruitment 2023: रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस अभी जारी है और यह 2 मार्च 2023 को बंद कर दी जाएगी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 73 पदों को भरेगा। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर गाइडलाइंस देख सकते हैं।
करियर डेस्क। UPSC Recruitment 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सहायक नियंत्रक (असिस्टेंट कंट्रोलर) और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से एप्लिकेशन मांगे हैं। वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए योग्य एवं आवेदन के इच्छुक हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस अभी जारी है और यह प्रक्रिया 2 मार्च 2023 को बंद कर दी जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 73 पदों को भरेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रॉसेस और दूसरी जरूरी डिटेल्स के लिए नीचे दी गई जानकारियों को पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
पात्रता मापदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
वे उम्मीदवार जो इन पदों में से किसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं और इसके माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपए नकद शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/ मास्टर क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड का उपयोग करके भी 25 रुपए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वहीं, अनुसूचित जाति यानी एस सी /अनुसूचित जनजाति यानी एसटी /पीडब्ल्यूबीडी/ महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
..और दूसरी जरूरी डिटेल्स क्या हैं
साक्षात्कार में केटेगरी वाइज न्यूनतम स्तर यानी मिनिमम लेवल के हिसाब से चयन प्रक्रिया पूरी होगी। रिक्रूटमेंट एग्जाम और इंटरव्यू प्रॉसेस पूरा होने के बाद अनारक्षित यानी अन रिजर्व्ड / ईडब्ल्यूएस को 50 अंक, ओबीसी के लिए 45 अंक, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी के लिए 40 अंक निर्धारित होंगे। इस पूरे नंबर में इंटरव्यू के 100 नंबर भी शामिल हैं। उम्मीदवार इससे जुड़ी और अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें