
IPS Anshika Verma UPSC Success Story: UPSC सिविल सर्विस एग्जाम भारत की सबसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। लाखों युवा हर साल IAS, IPS, IFS जैसे प्रतिष्ठित पदों पाने की चाह में इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और एग्जाम देते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिलती है। इन्हीं लोगों में एक नाम है IPS अंशिका वर्मा का, जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास की मिसाल बन चुकी हैं। AIR 136 के साथ UPSC पास कर अंशिका वर्मा ने साबित कर दिया कि अगर लगन और पूरी मेहनत हो, तो असफलता भी आपको मंजिल पाने से नहीं रोक सकती।
अंशिका वर्मा का जन्म 3 जनवरी 1996, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उनके पिता अनिल वर्मा सरकारी सेवा से रिटायर्ड हैं। अंशिका वर्मा की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज से हुई। 12वीं के बाद उन्होंने नोएडा से 2018 में B.Tech in Electronics & Communication की डिग्री हासिल की। अंशिका बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद सीधे UPSC की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि, उनका पहला प्रयास असफल रहा।
UPSC जैसी परीक्षा के लिए जहां ज्यादातर छात्र कोचिंग जॉइन करते हैं, वहीं अंशिका वर्मा ने सेल्फ स्टडी से तैयारी का फैसला लिया। उन्होंने कठिन परिश्रम किया, लेकिन पहले प्रयास में असफलता मिली। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी। खुद की गलतियों को पहचाना, रणनीति बदली और दूसरे प्रयास में जबरदस्त वापसी की। 2021 में UPSC पास किया और 136वीं रैंक हासिल की।
UPSC क्लियर करने के बाद अंशिका वर्मा को IPS पोस्ट मिला और सौभाग्य से उन्हें अपने ही राज्य में यानि उत्तर प्रदेश कैडर भी अलॉट हुआ। इस तरह वह अपने ही राज्य में सेवा करने का मौका पाने वाली गिनी-चुनी अफसरों में से एक बनीं।
IPS अंशिका वर्मा को शुरुआत में SHO (थाना प्रभारी) के रूप में फतेहपुर सीकरी, आगरा में जिम्मेदारी दी गई। फिर प्रमोट होकर 18 दिसंबर 2023 को ASP (अपर पुलिस अधीक्षक), गोरखपुर के पद पर तैनात की गईं। इसके बाद उन्हें बरेली साउथ की एसपी नियुक्त किया गया। फिलहाल वह बरेली में एडिशनल SP के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कार्यशैली, अनुशासन और व्यवहार की काफी सराहना की जाती है।
IPS अंशिका वर्मा सिर्फ एक IPS ऑफिसर नहीं, बल्कि एक मॉडर्न और प्रेरणादायक रोल मॉडल भी हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें, मोटिवेशनल कोट्स और डेली रूटीन शेयर करती हैं। उनकी सादगी, सुंदरता और समझदारी के कॉम्बिनेशन को लोग खूब पसंद करते हैं।
एक इंटरव्यू में अंशिका ने कहा था कि पहले प्रयास में जब मैं फेल हुई तो लगा कि क्या मुझसे नहीं हो पाएगा? लेकिन फिर सोचा कि इतने लोग कर रहे हैं, तो मैं क्यों नहीं? हार मानना ऑप्शन नहीं था। उन्होंने बताया कि कंसिस्टेंसी, रिवीजन और टाइम टेबल फॉलो करना उनकी तैयारी का सबसे मजबूत पक्ष था।