US Visa Update: अब सोशल मीडिया भी होगी चेक, H-1B, H-4 वीजा पर अमेरिकी दूतावास का बड़ा अलर्ट

Published : Dec 22, 2025, 08:23 PM IST
US Embassy India Visa Alert

सार

US Visa Alert: भारत में अमेरिकी दूतावास ने H-1B और H-4 वीजा आवेदकों के लिए अहम अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी दूतावास ने आवेदन जल्दी करने की सलाह दी है। साथ ही बताया है कि सोशल मीडिया जांच शुरू हो चुकी है, प्रोसेसिंग में ज्यादा समय लग सकता है।

US Embassy India Visa Alert: अगर आप अमेरिका में नौकरी या परिवार के साथ रहने के लिए H-1B या H-4 वीजा अप्लाई करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अमेरिका ने अब वीजा जांच को और सख्त कर दिया है। सिर्फ कागज ही नहीं, अब आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल भी चेक की जाएगी। इसी वजह से भारत में अमेरिकी दूतावास ने आवेदकों को पहले से सतर्क रहने को कहा है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि H-1B और H-4 वीजा की प्रोसेसिंग में अब पहले से ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए जिन लोगों को अमेरिका जाना है, वे आखिरी वक्त का इंतजार न करें और जितना जल्दी हो सके आवेदन कर दें।

15 दिसंबर से शुरू हुई नई स्क्रीनिंग, सोशल मीडिया प्रोफाइल भी होगी चेक

अमेरिकी विदेश विभाग ने 15 दिसंबर से दुनिया भर में H-1B और H-4 वीजा आवेदकों की ऑनलाइन जांच शुरू कर दी है। अब यह जांच वीजा प्रक्रिया का नियमित हिस्सा बन चुकी है। यानी आवेदन करते वक्त आपकी डिजिटल एक्टिविटी भी देखी जाएगी। पहले यह नियम सिर्फ F, M और J वीजा यानी स्टूडेंट और एक्सचेंज प्रोग्राम वालों पर लागू था, लेकिन अब इसे H-1B और H-4 पर भी लागू कर दिया गया है। सभी आवेदकों को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग पब्लिक रखनी होगी।

 

 

अमेरिका क्यों कर रहा है इतनी गहराई से जांच

अमेरिकी सरकार का कहना है कि हर वीजा फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होता है। प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अमेरिका आने वाला कोई भी व्यक्ति देश की सुरक्षा, नागरिकों या राष्ट्रीय हितों को नुकसान न पहुंचाए। ऐसे में वीजा आवेदकों को सलाह है कि अगर आप H-1B या H-4 वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट, कमेंट और एक्टिविटी पर ध्यान दें। साथ ही आवेदन समय से पहले करें, ताकि अतिरिक्त जांच की वजह से कोई परेशानी न हो।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

गरीब लड़की को डॉक्टर बनाने के लिए विधायक ने गिरवी रख दिया अपना घर
UP Police SI ASI Bharti 2026: 537 पदों पर आवेदन का मौका, जानें पोस्टवाइज सैलरी और योग्यता