एग्जाम में छात्र का हार्ट डायग्राम देख चौक गये शिक्षक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट, हंसी रोक नहीं पा रहे यूजर्स

Published : Jun 24, 2024, 02:36 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 02:37 PM IST
Students Heart Diagram For Crushes Goes Viral on Instagram

सार

बायोलॉजी की परीक्षा के लिए एक छात्र का बनाया हार्ट डायग्राम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र की कारीगरी देख कर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। इस डायग्राम में ऐसा क्या है, जानने के नीचे पढ़ें।

viral heart diagram: दिल जिसे सभी भावनाओं के पिटारे के रूप में जानते हैं, को एक छात्र ने बायोलॉजी परीक्षा के डायग्राम में ऐसे प्रेजेंट किया है कि यह बॉडी पार्ट हार्ट के बजाय एक यूथ का प्यार भरा दिल नजर आ रहा है। छात्र के हार्ट डायग्राम की वायरल पोस्ट को इंस्टाग्राम पर _MEMES_CONNECTION नाम के पेज से शेयर किया गया था। पोस्ट तेजी से पॉपुलर हुआ और अबतक इसे दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यह मनोरंजन का स्रोत बन गया है।

हार्ट डायग्राम बना कर किया ऐसा काम

दरअसल एग्जाम में छात्र को हार्ट का चित्र बना कर उसके पार्ट को लेबल करने का कार्य मिला था लेकिन छात्र ने उसे ऐसा बना दिया की टीचर भी देख कर दंग रह गये। छात्र ने अटरिया और निलय को प्रिया, रूपा, पूजा, नमिता और हरिता से बदल दिया गया। ये नाम ऐसे ही नहीं हैं ये छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण हैं। छात्र ने एक शॉर्ट डिटेल लिखा जिसमें छात्र ने अपनी भावनाएं लिखीं उदाहरण के लिए, प्रिया को इंस्टाग्राम चैट पर उनके निरंतर सहयोग के लिए, जबकि रूपा को उसकी सुंदरता और स्नैपचैट के लिए याद कर रहा था। छात्र की रचनात्मकता यहीं नहीं रुकी। लंबे बालों और सहपाठी हरिथा, बड़ी आंखों वाली पड़ोसी की बेटी नमिता और रोते हुए चेहरे वाली पूजा भी इस चित्र का हिस्सा थी। छात्र की स्पष्टवादिता और बायोलॉजी के प्रश्न पर ऐसा मजाक कई लोगों को पसंद आया, जिसके कारण यह पोस्ट वायरल हो गया।

शिक्षक ने दिये 0/10 के स्कोर, लिखा पैरेंट्स को बुलाओ

इस रचनात्मक प्रयास पर शिक्षक की प्रतिक्रिया संक्षिप्त थी: 0/10 के स्कोर के साथ शिक्षक ने लिखा ठीक है... अपने माता-पिता को बुलाओ," । इस पोस्ट पर यूजर कमेंट भी कर रहे हैं। एक एक यूजर ने कमेंट किया, "तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल है यार.. बहुत सी असफलताओं का सामना करना पड़ा है। देखते हैं प्रिया और रूपा के साथ क्या होता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "छात्र ने शिक्षक को चौंका दिया "। कुछ यूजर्स ने इतनी सटीकता से दिल का चित्र बनाने की उनकी क्षमता की सराहना करते हुए कहा, "उस व्यक्ति को सलाम जिसने दिल का चित्र बहुत सही ढंग से बनाया है। कम से कम वह जानता है कि हृदय में 4 कक्ष होते हैं।

ये भी पढ़ें

कौन है अर्चना मकवाना, स्वर्ण मंदिर में योग कर फंसी, मिल रही धमकी

वड़ा पाव बेचकर ही नहीं चंद्रिका यहां से भी हर महीने कमाती हैं लाखों रु

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल