एग्जाम में छात्र का हार्ट डायग्राम देख चौक गये शिक्षक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट, हंसी रोक नहीं पा रहे यूजर्स

बायोलॉजी की परीक्षा के लिए एक छात्र का बनाया हार्ट डायग्राम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र की कारीगरी देख कर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। इस डायग्राम में ऐसा क्या है, जानने के नीचे पढ़ें।

Anita Tanvi | Published : Jun 24, 2024 9:06 AM IST / Updated: Jun 24 2024, 02:37 PM IST

viral heart diagram: दिल जिसे सभी भावनाओं के पिटारे के रूप में जानते हैं, को एक छात्र ने बायोलॉजी परीक्षा के डायग्राम में ऐसे प्रेजेंट किया है कि यह बॉडी पार्ट हार्ट के बजाय एक यूथ का प्यार भरा दिल नजर आ रहा है। छात्र के हार्ट डायग्राम की वायरल पोस्ट को इंस्टाग्राम पर _MEMES_CONNECTION नाम के पेज से शेयर किया गया था। पोस्ट तेजी से पॉपुलर हुआ और अबतक इसे दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यह मनोरंजन का स्रोत बन गया है।

हार्ट डायग्राम बना कर किया ऐसा काम

Latest Videos

दरअसल एग्जाम में छात्र को हार्ट का चित्र बना कर उसके पार्ट को लेबल करने का कार्य मिला था लेकिन छात्र ने उसे ऐसा बना दिया की टीचर भी देख कर दंग रह गये। छात्र ने अटरिया और निलय को प्रिया, रूपा, पूजा, नमिता और हरिता से बदल दिया गया। ये नाम ऐसे ही नहीं हैं ये छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण हैं। छात्र ने एक शॉर्ट डिटेल लिखा जिसमें छात्र ने अपनी भावनाएं लिखीं उदाहरण के लिए, प्रिया को इंस्टाग्राम चैट पर उनके निरंतर सहयोग के लिए, जबकि रूपा को उसकी सुंदरता और स्नैपचैट के लिए याद कर रहा था। छात्र की रचनात्मकता यहीं नहीं रुकी। लंबे बालों और सहपाठी हरिथा, बड़ी आंखों वाली पड़ोसी की बेटी नमिता और रोते हुए चेहरे वाली पूजा भी इस चित्र का हिस्सा थी। छात्र की स्पष्टवादिता और बायोलॉजी के प्रश्न पर ऐसा मजाक कई लोगों को पसंद आया, जिसके कारण यह पोस्ट वायरल हो गया।

शिक्षक ने दिये 0/10 के स्कोर, लिखा पैरेंट्स को बुलाओ

इस रचनात्मक प्रयास पर शिक्षक की प्रतिक्रिया संक्षिप्त थी: 0/10 के स्कोर के साथ शिक्षक ने लिखा ठीक है... अपने माता-पिता को बुलाओ," । इस पोस्ट पर यूजर कमेंट भी कर रहे हैं। एक एक यूजर ने कमेंट किया, "तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल है यार.. बहुत सी असफलताओं का सामना करना पड़ा है। देखते हैं प्रिया और रूपा के साथ क्या होता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "छात्र ने शिक्षक को चौंका दिया "। कुछ यूजर्स ने इतनी सटीकता से दिल का चित्र बनाने की उनकी क्षमता की सराहना करते हुए कहा, "उस व्यक्ति को सलाम जिसने दिल का चित्र बहुत सही ढंग से बनाया है। कम से कम वह जानता है कि हृदय में 4 कक्ष होते हैं।

ये भी पढ़ें

कौन है अर्चना मकवाना, स्वर्ण मंदिर में योग कर फंसी, मिल रही धमकी

वड़ा पाव बेचकर ही नहीं चंद्रिका यहां से भी हर महीने कमाती हैं लाखों रु

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts