Video: दिल्ली टीचर का क्रिएटिव अंदाज, बच्चों को सिखाई हाइट नापने की मजेदार ट्रिक

Published : Nov 04, 2024, 03:33 PM IST
viral video delhi teacher sapna bhatia classroom activity

सार

दिल्ली की एक टीचर, सपना भाटिया, ने बच्चों को ऊंचाई नापने का एक दिलचस्प तरीका सिखाया है। यह वीडियो 17 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Video: दिल्ली की एक टीचर का बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका इन दिनों इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में टीचर सपना भाटिया ने ऊंचाई मापने का ऐसा दिलचस्प तरीका अपनाया कि देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने एक छोटे से प्रयोग के जरिए यह दिखाया कि इंसान की बाहों का फैलाव उसकी लंबाई के बराबर होता है!

वीडियो में क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर सपना भाटिया एक छात्र को आगे बुलाती हैं। एक हाथ नीचे जमीन की ओर झुकाकर और दूसरा हाथ ब्लैकबोर्ड की तरफ ऊंचा करके वह छात्र को उस जगह पर निशान लगाने के लिए कहती हैं, जहां उनका फैला हुआ हाथ ब्लैकबोर्ड को छूता है। फिर, जब वे सीधी खड़ी होती हैं, तो उनकी ऊंचाई उस निशान के बराबर होती है। यह ‘वन-टू-वन आर्म स्पैन टू हाइट रेश्यो’ का मजेदार तरीका बच्चों को समझाने का है।

 

 

17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है यह वीडियो

यह वीडियो वायरल होते ही छा गया! 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। कमेंट सेक्शन में हर कोई इस क्रिएटिव तरीके की तारीफ कर रहा है।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो ने न सिर्फ तारीफें बटोरीं, बल्कि कई लोग इसे खुद भी आजमाने लगे! एक यूजर ने कहा, "क्या शानदार तरीका है! नया ज्ञान मिला।" एक और ने लिखा, "यह असली एक्टिविटी है!" एक ने खुशी जाहिर की, "मैम, मैंने भी इसे आजमाया!" और किसी ने तो यह भी कहा, "ट्राइड एंड टेस्टेड, सच में काम करता है!"

बिहार के बांका की टीचर खुशबू कुमारी का वीडियो भी अगस्त में हुआ था वायरल

अगस्त में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिहार के बांका की टीचर खुशबू कुमारी अपने अनोखे पढ़ाने के तरीकों से चर्चा में आई थीं। प्रथमोत्तम माध्यमिक विद्यालय की खुशबू कुमारी ने बच्चों को गणित और अन्य विषय सिखाने के लिए कविताओं और बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल किया। इस नवाचारी पहल को सरकार के "चहक" प्रोग्राम के तहत शामिल किया गया, और देखते ही देखते यह वीडियो भी वायरल हो गया। कई IAS अधिकारियों ने भी इसे शेयर किया, जिससे खुशबू कुमारी इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।

ये भी पढ़ें

विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट छात्रा: कठिनाइयों को हरा बनी IPS, फिर IAS

प्रियंका गांधी का बेटा है टैलेंट का खजाना, क्या करते हैं रेहान वाड्रा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए