कौन है IAS की वो वाइफ, जो गैंगस्टर के साथ भागकर किया खतरनाक कांड

आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार जे की पत्नी सूर्या का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आईएएस की यह वाइफ पहले एक गैंगस्टर के साथ भाग गई, फिर वापस भी लौटी। पति के घर में एंट्री नहीं मिली तो जहर खा लिया। जानिए पूरा मामला

 

Anita Tanvi | Published : Jul 22, 2024 5:52 AM IST / Updated: Jul 22 2024, 04:17 PM IST

Who is Gujarat IAS Ranjit Kumar's wife Surya J: गुजरात के एक IAS ऑफिसर रंजीत कुमार जे की पत्नी सूर्या को जब पति के घर में एंट्री नहीं मिली तो उसने दरवाजे पर ही जहर खा कर मौत को गले लगा लिया। आईएएस की पत्नी सूर्या जे, एक महीने पहले एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी। पत्नी की हरकत से नाराज आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार जे ने अपने स्टाफ को निर्देश दिया था कि अलग हो चुकी पत्नी को घर के अंदर न जानें दिया जाये। 

कौन थी आईएएस पत्नी सूर्या जे, क्यों खाया जहर

Latest Videos

गुजरात के IAS ऑफिसर रंजीत कुमार जे की पत्नी सूर्या जे तमिलनाडु की रहने वाली थी। वह अपने होमटाउन के ही एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी। लेकिन जब वह वापस आई तो उसके आईएएस के गांधीनगर स्थित घर के दरवाजे पर ही रोक दिया गया। आईएएस के निर्देश अनुसार स्टाफ ने उसे घर के अंदर जानने नहीं दिया। इसी बात से नाराज सूर्या ने घर के दरवाजे पर ही जहर खा लिया। इतना ही नहीं जहर खाने के बाद उसने खुद एम्बुलेंस सर्विस (108) को फोन भी किया। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। सिविल हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।

होने वाला था तलाक

रंजीत कुमार गुजरात विद्युत विनियामक आयोग (जीईआरसी) के सचिव हैं। जब यह घटना हुई तब रंजीत कुमार घर पर नहीं थे। वह अपनी पत्नी सूर्या के साथ तलाक की अर्जी को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात पुलिस को तमिल में लिखा एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है। कहा जा रहा है कि सूर्या तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पति के घर गई होगी। वह गैंगस्टर के साथ मदुरै में 14 वर्षीय लड़के के अपहरण मामले में भी शामिल थी।

ये भी पढ़ें

साइंटिस्ट बनने भारत से अमेरिका आई थी मां,कमला हेरिस बनेंगी राष्ट्रपति?

ऑफिसर से कम नहीं मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, सुविधाएं बेशुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल