
Who is Sonam Wangchuk: लद्दाख इन दिनों एक बड़े आंदोलन और राजनीतिक हलचल की वजह से सुर्खियों में है। यहां के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक अधिकार की मांग कर रहे हैं। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं सोनम वांगचुक। 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया था। शुरुआत में लोगों को लगा कि यह कदम सही है, लेकिन धीरे-धीरे यह डर बढ़ा कि बिना विधानसभा और खास अधिकारों के लद्दाख की पहचान खतरे में पड़ सकती है। यही वजह है कि अब लोग पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
सोनम वांगचुक एक इंजीनियर हैं, साथ ही शिक्षा सुधारक और पर्यावरण प्रेमी के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने सौर ऊर्जा और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने SECMOL कैंपस बनाया, जो पूरी तरह से जीवाश्म ईंधन से मुक्त है। इसके अलावा वे लद्दाख की एकमात्र पत्रिका लदगास मेलोंग के संपादक रह चुके हैं और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं।
एक शिक्षा सुधारक और पर्यावरण प्रेमी होने के साथ ही सोनम वांगचुक अब लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की लड़ाई के प्रतीक बन चुके हैं। इसी मांग को लेकर लद्दाख बौद्ध एसोसिएशन (LAB) की युवा शाखा ने 35 दिन की भूख हड़ताल शुरू की, जिसका नेतृत्व सोनम वांगचुक कर रहे हैं। भूख हड़ताल को 15 दिन हो गए हैं। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की हालत बिगड़ी, जिससे आंदोलन में गुस्सा बढ़ गया। छात्रों और स्थानीय लोगों ने उनके समर्थन में प्रदर्शन और बंद किया। कुछ युवा प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय बीजेपी ऑफिस और CRPF की गाड़ियों के पास आग भी लगाई। हालांकि अब प्रदर्शन को हिंसक होते देख कर सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है और लोगों से शांति की अपील की है।
ये भी पढ़ें- राज्य का दर्जा की मांग को लेकर लद्दाख में विरोध प्रदर्शन, 6 की मौत, 70 घायल, जला भाजपा ऑफिस
सोनम वांगचुक का जन्म 1 सितंबर 1966 को लद्दाख के छोटे से गांव उले टोकपो में हुआ। उस समय उनका गांव केवल 5 घरों का था। पढ़ाई-लिखाई की कमी के कारण उनकी मां ने उन्हें 8 साल की उम्र तक घर पर ही अपनी मातृभाषा में पढ़ाया। उसके बाद वांगचुक ने स्कूल जाना शुरू किया, लेकिन भाषा न समझ आने की वजह से वहां ज्यादा समय नहीं बिता सके। 1977 में उन्होंने दिल्ली के विशेष केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लिया, जो सीमांत इलाकों के बच्चों के लिए मुफ्त रेजिडेंशियल स्कूल था। सोनम वांगचुक ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया, जबकि उनके पिता चाहते थे कि वह सिविल इंजीनियर बनें। अपने पिता के विरोध और फीस न देने के बावजूद, वांगचुक ने 10वीं के छात्रों को पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च खुद उठाया। इसके बाद उन्होंने एनआईटी श्रीनगर से इंजीनियरिंग पूरी की और फ्रांस के CRAterre School of Architecture, Grenoble से अर्थन आर्किटेक्चर में मास्टर्स किया।
सोनम वांगचुक सिर्फ राजनीतिक आंदोलन और अपने इनोवेशन के लिए चर्चित नहीं हैं। वे बॉलीवुड फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर खान द्वारा निभाए गए ‘रैंचो’ किरदार की असली प्रेरणा रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया यह किरदार उनकी असली जिंदगी पर आधारित था। जिसका असली नाम फुंसुक वांगडू था।
ये भी पढ़ें- लद्दाख में बगावत की चिंगारी! सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल ने लेह को बनाया रणभूमि
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi