
करियर डेस्क. शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए केन्द्र सरकार ने 2020 में नई शिक्षा नीति (New Education Policy) लागू किया है। इस शिक्षा नीति को लेकर तहत क्या 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th Board Exams) खत्म कर दी जाएंगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं बोर्ड की परीक्षा खत्म की जा रही हैं। मैसेज में कहा जा रहा है कि नई शिक्षा नीति को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब 10वीं बोर्ड की परीक्षा को खत्म किया जाएगा इसके साथ ही MPhil भी होगा बंद।
वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। केंद्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई। सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए होंगे समान नियम। ये संदेश मानीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार के हवाले से काफी वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है सच्चाई?
10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा खत्म करने को लेकर वायरल संदेश का प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने गलत बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर कहा कि- यह दावा फर्जी है। नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं। कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।' साथ ही पीआईबी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक लिंक भी शेयर किया है, जिसे आप आसानी से हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- नौकरी पाने का शानदार मौका, कई बड़ी कंपनियां होगी रोजगार मेले में शामिल, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi