नई शिक्षा नीति में खत्म हो जाएगा 10वीं बोर्ड? दावा- केन्द्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

सोशल मीडिया पर नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th Board Exams) खत्म कर दी जाएंगी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 12:18 PM IST / Updated: Mar 06 2022, 06:05 PM IST

करियर डेस्क. शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए केन्द्र सरकार ने 2020 में नई शिक्षा नीति (New Education Policy) लागू किया है। इस शिक्षा नीति को लेकर तहत क्या 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th Board Exams) खत्म कर दी जाएंगी। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं बोर्ड की परीक्षा खत्म की जा रही हैं। मैसेज में कहा जा रहा है कि नई शिक्षा नीति को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब 10वीं बोर्ड की परीक्षा को खत्म किया जाएगा इसके साथ ही MPhil भी होगा बंद।

Latest Videos

वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। केंद्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई। सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए होंगे समान नियम। ये संदेश मानीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार के हवाले से काफी वायरल हो रहा है।

जानिए क्या है सच्चाई?
10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा खत्म करने को लेकर वायरल संदेश का प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने गलत बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर कहा कि- यह दावा फर्जी है। नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं। कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।' साथ ही पीआईबी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक लिंक भी शेयर किया है, जिसे आप आसानी से हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- नौकरी पाने का शानदार मौका, कई बड़ी कंपनियां होगी रोजगार मेले में शामिल, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई 

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts