सार
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हरियाणा सर्कल ने डिप्लोमा होल्डर कैंडिडेट्स के लिए अप्रेंटिस (Diploma Apprentice) के 27 पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
करियर डेस्क. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। BSNL ने हरियाणा सर्कल में कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हरियाणा सर्कल ने डिप्लोमा होल्डर कैंडिडेट्स के लिए अप्रेंटिस (Diploma Apprentice) के 27 पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो कैंडिडेट्स 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
लास्ट डेट है 20 मार्च
बीएसएनएल की ओर से जारी इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया तारीख 22 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मार्च है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास AICTE या GOI द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स पास किया होना चाहिए।
सैलरी डिटेल्स
जिन कैंडिडेट्स का सिलेक्शन डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए होगा, उन्हें हर महीने 8000 रुपए सैलरी दी जाएगी। इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार की आवेदन फीस नहीं देनी होगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स BOAT की सरकार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल mhrdnats.gov.in पर 20.03.2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की ऐज 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। SC कैंडिडेट्स को आयु में पांच साल, ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे होगा सिलेक्शन
चयन योग्यता या उम्मीदवार द्वारा उनके डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। अप्रेंटिशिप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मुन्ना भाई को फेल कर देगा ये स्टूडेंट, मेडिकल एग्जाम के लिए कान की सर्जरी कराकर लगाया माइक्रो ब्लू टूथ
GATE Answer Key 2022: जारी हुई आंसर की, इस डायरेक्ट लिंक से करें आसानी से चेक