क्या अगस्त में होगी NEET की परीक्षा, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल सर्कुलर का सच ?

Published : Jun 18, 2020, 07:27 PM IST
क्या अगस्त में होगी NEET की परीक्षा, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल सर्कुलर का सच ?

सार

कई छात्रों ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है, हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। छात्रों ने अपनी मांगों को उठाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया है।

करियर डेस्क. मेडिकल प्रवेश परीक्षा, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2020 के लिए एक सर्कुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डिजिटल मैसेजिंग सेवाओं पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है अब नीट की परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में किया जाएगा। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो सच्चाई सामने आ गई। ये एक फेक सर्कुलर है। परीक्षा में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, नीट की परीक्षा जुलाई में ही होनी है।

कई छात्रों ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है, हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। छात्रों ने अपनी मांगों को उठाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया है। ट्विटर पर #StudentsLivesMatter, #postponejeeneet2020, #HealthOverExams और #HealthOverNEETjee सहित हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

लगभग 16 लाख लोगों ने किया है आवदेन 
NEET 2020 के लिए कुल 15,93,452 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। 2019 में, पहली बार, 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। NEET 2020 के लिए, जम्मू और कश्मीर से कुल 33,357 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

26 जुलाई को होगी नीट की परीक्षा 
नए शेड्यूल के अनुसार नीट की परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 3 मई को किया जाना था। परीक्षा का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन कर किया जाएगा। इसलिए परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज