62 साल में पहली बार; ऑनलाइन लगेंगी क्लासेस, IIT बॉम्बे में इस साल नहीं होगी क्लासरूम पढ़ाई

Published : Jun 25, 2020, 02:24 PM ISTUpdated : Jun 25, 2020, 02:25 PM IST
62 साल में पहली बार; ऑनलाइन लगेंगी क्लासेस, IIT बॉम्बे में इस साल नहीं होगी क्लासरूम पढ़ाई

सार

कोरोनावायरस महामारी की वजह से आईआईटी बॉम्बे में नया शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन चलेगा। संस्थान के 62 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई शैक्षणिक सत्र स्टूडेंट्स की गैरमौजूदगी में शुरू होगा।   

करियर डेस्क। कोरोनावायरस महामारी की वजह से आईआईटी बॉम्बे में नया शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन चलेगा। संस्थान के 62 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई शैक्षणिक सत्र स्टूडेंट्स की गैरमौजूदगी में शुरू होगा। वैसे, पहले यहां ऑनलाइन सेमिनार (वेबिनार) होते रहे हैं। संस्थान के डायरेक्टर शुभाशीष चौधरी ने कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए अगले सेमेस्टर तक सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस ही चलाई जाएंगी। स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। 

नहीं होगा पढ़ाई पर बुरा असर
देवाशीष चौधरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से ऐसी व्यवस्था की जा रही है। अभी ऑनलाइन क्लासेस का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। क्लासेस की शुरुआत जल्दी ही की जाएगी। इसके बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी दे दी जाएगी। 

62 साल में पहली बार
संस्थान के 62 साल के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि कैंपस में स्टूडेंट्स की गैरमौजूदगी में सेशन चलेगा और क्लासेस शुरू होंगी। माना जा रहा है कि देश के दूसरे आईआईटी भी यह तरीका अपना सकते हैं। आईआईटी बॉम्बे में पहले भी ऑनलाइन सेमिनार होते रहे हैं। 

स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे लैपटॉप
आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने वाले गरीब तबके के स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जाने की भी योजना है। डायरेक्टर देवाशीष चौधरी ने कहा है कि इसके लिए फंड जुटाया जा रहा है और लोगों से डोनेशन देने की अपील की गई है। चौधरी का कहना है कि इसके लिए 5 करोड़ रुपए की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को इंटरनेट डाटा भी मुहैया कराया जाएगा और पैसे की कमी की वजह से किसी स्टूडेंट की पढ़ाई में दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। 

PREV

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम