62 साल में पहली बार; ऑनलाइन लगेंगी क्लासेस, IIT बॉम्बे में इस साल नहीं होगी क्लासरूम पढ़ाई

कोरोनावायरस महामारी की वजह से आईआईटी बॉम्बे में नया शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन चलेगा। संस्थान के 62 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई शैक्षणिक सत्र स्टूडेंट्स की गैरमौजूदगी में शुरू होगा। 
 

करियर डेस्क। कोरोनावायरस महामारी की वजह से आईआईटी बॉम्बे में नया शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन चलेगा। संस्थान के 62 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई शैक्षणिक सत्र स्टूडेंट्स की गैरमौजूदगी में शुरू होगा। वैसे, पहले यहां ऑनलाइन सेमिनार (वेबिनार) होते रहे हैं। संस्थान के डायरेक्टर शुभाशीष चौधरी ने कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए अगले सेमेस्टर तक सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस ही चलाई जाएंगी। स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। 

नहीं होगा पढ़ाई पर बुरा असर
देवाशीष चौधरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से ऐसी व्यवस्था की जा रही है। अभी ऑनलाइन क्लासेस का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। क्लासेस की शुरुआत जल्दी ही की जाएगी। इसके बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी दे दी जाएगी। 

Latest Videos

62 साल में पहली बार
संस्थान के 62 साल के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि कैंपस में स्टूडेंट्स की गैरमौजूदगी में सेशन चलेगा और क्लासेस शुरू होंगी। माना जा रहा है कि देश के दूसरे आईआईटी भी यह तरीका अपना सकते हैं। आईआईटी बॉम्बे में पहले भी ऑनलाइन सेमिनार होते रहे हैं। 

स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे लैपटॉप
आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने वाले गरीब तबके के स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जाने की भी योजना है। डायरेक्टर देवाशीष चौधरी ने कहा है कि इसके लिए फंड जुटाया जा रहा है और लोगों से डोनेशन देने की अपील की गई है। चौधरी का कहना है कि इसके लिए 5 करोड़ रुपए की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को इंटरनेट डाटा भी मुहैया कराया जाएगा और पैसे की कमी की वजह से किसी स्टूडेंट की पढ़ाई में दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी