GAIL Recruitment 2021: 200 से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के लिए देखें लिंक, ऐसा मौका फिर न मिलेगा

Published : Jul 08, 2021, 01:00 PM ISTUpdated : Jul 08, 2021, 01:30 PM IST
GAIL Recruitment 2021: 200 से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के लिए देखें लिंक, ऐसा मौका फिर न मिलेगा

सार

भारत की महारत्न कंपनियों में शामिल गेल इंडिया(GAIL India)में 220 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस संबंध में गेल इंडिया ने 7 जुलाई को अपडेट किया है। यहां आपके लिए लिंक दी जा रही है।

नई दिल्ली. भारत की महारत्न कंपनियों में शामिल  गेल इंडिया(GAIL India) में नौकरी करना कइयों का सपना होता है। आपका यह सपना साकार हो सकता है। गेल इंडिया ने 7 जुलाई को 220 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में इंजीनियर, एचआर, राजभाषा और सिक्योरिटी जैसे पद शामिल हैं।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
जो लोग गेल इंडिया में नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे गेल की आफिशियल साइट gailonline.com के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 5 अगस्त तक चलेगी। इन पदों के लिए शुल्क 200 रुपए है। इसका भुगतान भी ऑनलाइन होगा। SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना होगा।

ये हैं पद

  1. मैनेजर (मार्केटिंग-कमोडिटी रिस्क मैनेजमेंट): 4 पद 4

  2. मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग): 6 पद

  3. सीनियर इंजीनियर (केमिकल): 7 पद

  4. सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 51 पद

  5. सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 26 पद

  6. सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन): 3 पद

  7. सीनियर इंजीनियर (सिविल): 15 पद

  8. सीनियर इंजीनियर (गेलटेल टीसी/टीएम): 10 पद

  9. सीनियर इंजीनियर (बॉयलर ऑपरेशन): 5 पद

  10. सीनियर इंजीनियर (पर्यावरण इंजीनियरिंग): 5 पद

  11. सीनियर ऑफिसर (ईएंडपी): 3 पद

  12. सीनियर ऑफिसर (एफ एंड एस): 10 पद

  13. सीनियर ऑफिसर (सी एंड पी): 10 पद

  14. सीनियर ऑफिसर (बीआईएस): 9 पद

  15. सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग): 8 पद

  16. सीनियर ऑफिसर (एचआर): 18 पद

  17. सीनियर ऑफिसर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन): 2 पद 2

  18. सीनियर ऑफिसर (लॉ): 4 पद 4

  19. सीनियर ऑफिसर (एफ एंड ए): 5 पद

  20. ऑफिसर (प्रयोगशाला): 10 पद

  21. ऑफिसर (सिक्योरिटी): 5 पद 5

  22. ऑफिसर (राजभाषा): 4 पद

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग