GATE Answer Key 2022: रहें तैयार,आज जारी होगी आंसर की, इस लिंक से करें चेक, जानें अन्य महत्वपूर्ण डेट्स

GATE Answer Key 2022: IIT  खड़गपुर  आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) परीक्षा की आंसर की जारी करेगा. उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर आंसर की को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 4:15 AM IST

करियर डेक्स : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर  (Indian Institute of Technology (IIT) Kharagpur ) आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) परीक्षा की आंसर की जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार गेट 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर आंसर की को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस आंसर की पर उम्मीदरवार 22 फरवरी से 25 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-BECIL Recruitment 2022 : रेडियोग्राफर समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता, वेतन और अन्य डिटेल

Latest Videos

ऐसे करें चेक आंसर की
-सबसे पहले आप गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर मौजूद  लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
- एक पेज ओपेन होगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपके स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी, आंसर की चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
-  आंसर की पर आप आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं, लेकिन उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न के लिए 500 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा.

इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट
वहीं इस परीक्षा के रिजल्ट की बात करें तो नतीजे 17 मार्च को घोषित किए जाएंगे।  कैंडिडेड्स 21 मार्च 2022 से अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी, एक पेपर के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय मिला था, प्रत्येक पेपर 100 नंबर का था।

यह भी पढ़ें- JSSC Recruitment 2021: आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई, जानिए योग्यता और महत्वपूर्ण डेट्स

चार दिनों में हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि आईआईटी खड़गपुर के द्वारा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022) आयोजित की गई थी, जिसके तहत 29 विषयों पर पेपर कराए गए थी।

यह भी पढ़ें- 10th-12th Exam: भूख न लगना-चिड़चिड़ापन समेत बच्चों की इन हरकतों से समझें कि उन्हें हो रहा एक्जाम का टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket