
करियर डेस्क. सोशल मीडिया में नौकरी के लिए कई तरह के ऑफर दिए जाते हैं। जिनमें से कई ऐसे होते हैं जिसमें कैंडिडेट्स के पैसों की मांग की जाती है। कई तरह के फेक भी होते हैं। सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऐसा ही मैसेज शेयर हो रहा है। जिसमें नौकरी देने का दावा किया जा रहा है। दरअसल, भारत मिशन रोजगार योजना के नाम से कोई वेबसाइट (Fake Website) देखी है, जिसमें दावा किया गया है कि आपको सरकारी नौकरी (Government Job) मिलेगी और इसके लिए आपको आवेदन शुल्क के तौर पर कुछ पैसे देने होंगे।
क्या हो रहा वायरल
सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में कहा गया है। भारतीय मिशन रोजगार योजना नाम की एक वेबसाइट बेरोजगारों को 1280 रुपए के आवेदन शुल्क के बदले सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर रही है।
क्या है सच्चाई
बता दें कि भारत सरकार ऐसी कोई वेबसाइट या योजना नहीं चला रही है। यह लोगों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) करने का जरिया हो सकता है। इसलिए इससे बचने की जरूरत है। पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने यह जानकारी दी है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करके बताया कि भारतीय मिशन रोजगार योजना नाम की एक वेबसाइट बेरोजगारों को 1280 रुपए के आवेदन शुल्क के बदले सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर रही है। यह बेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है।
सावधान रहें
पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहें। इसलिए, अगर आपने भी यह वेबसाइट देखी है या किसी दूसरे व्यक्ति ने आपको व्हाट्सऐप पर इसका लिंक भेजा है तो सावधान हो जाएं और इस पर विश्वास नहीं करें।
इसे भी पढ़ें- नौकरी पाने का शानदार मौका, कई बड़ी कंपनियां होगी रोजगार मेले में शामिल, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi