
करियर डेस्क. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (MP Jail Prahari Final Result 2021) जारी कर दिया है। इस एग्जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट- mppsc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 को शुरू की गई थी और एग्जाम 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 के बीच हुआ था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स में जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने में दिक्कत हो रही है हम उनके लिए आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इसे फॉलो करके वो अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कितने पदों के लिए हुई थी भर्ती
मध्यप्रदेश में जेल प्रहरी के पद पर भर्ती के लिए 282 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 105 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 11 सीटें, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 76 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 45 सीटें और एसटी के लिए 56 सीटें तय की गई हैं।
MPPSC Exam कैलेंडर जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपना संशोधित परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है। MPPSC ने वर्ष 2021-2022 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया। एमपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.nic.in के ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में जाकर परीक्षा कैलेंडर ऑनलाइन देखा जा सकता है। हालांकि परीक्षा तिथियां अस्थायी हैं और एमपीपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार बदल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Police Recruitment: कांस्टेबल और SI पदों के लिए बंपर भर्ती, 10 दिसंबर से ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
HC Admit Card: रिव्यू ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो स्टेप्स में होंगे एग्जाम
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi