Uttar Pradesh Police: शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, कैंडिडेट्स को ये काम करना होगा अनिवार्य

Published : Dec 10, 2021, 04:07 PM IST
Uttar Pradesh Police: शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, कैंडिडेट्स को ये काम करना होगा अनिवार्य

सार

यह प्रमोशन परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें कैंडिडेट्स को 35 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

करियर डेस्क.  देश में कोरोना (Covid-19) के मामले फिर से बढने लगे है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant)  ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) में हेड कॉन्स्टेबल पीएसी से सब इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस और प्लाटून कमांडर पीएसी के पद प्रोन्नति (promotion) के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) में कैंडिडेट्स को कोविड के दोनों टीके लगे होने की रिपोर्ट लानी होगी। यदि किसी अभ्यर्थी ने दोनों टीके नहीं लगवाए है तो उसे 72 घंटे के अंदर कराई गई आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट लानी होगी।

यह प्रोन्नति परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें कैंडिडेट्स को 35 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल न होने या तय मानक पूरा न कर पाने वाले कैंडिडेट्स को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/पीएसी के 1608 पदों पर प्रोन्नति के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड के दोनों टीके अनिवार्य रूप से लगवाने जरूरी हैं। इस नोटिस को देखने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। 

बोर्ड की साइट में अपलोड हुए एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र का नाम दर्ज होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची पीएसी की संबंधित वाहिनियों को भेज दी गई है। प्रवेश पत्र पर अपने कार्यालयाध्यक्ष का प्रति हस्ताक्षर भी कराना होगा।

एसआई समेत कई पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी 
बता दें कि यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- BPSSC Bihar Police SI Admit Card: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SBI CBO Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पर भर्तियां, इन कैडिडेट्स के लिए माफ होगी फीस, ऐसे करें आवेदन
 

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?