UPTET 2021: जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न, किन-किन सब्जेक्ट के देने होंगे पेपर

यह परीक्षा बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को सभी विषयों के बेसिक पर ध्यान देना चाहिए।। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स अंग्रेजी, हिंदी और संस्‍कृति में से कोई भी भाषा चुन सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2021 1:54 PM IST

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय (Primary school) और उच्च प्राथमिक विद्यालयों (Upper Primary schools) में शिक्षकों की भर्ती के लिए UPTET के एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 28 नवंबर को दो शिफ्ट में कराई जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था इससे ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
यह परीक्षा बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को सभी विषयों के बेसिक पर ध्यान देना चाहिए।। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स अंग्रेजी, हिंदी और संस्‍कृति में से कोई भी भाषा चुन सकते हैं। परीक्षा के सभी सवाल बहुविकल्पीय (MCQs) टाइप के होंगे और हर प्रश्न के 1 नंबर का होगा। इस परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। 

कौन से कैंडिडेट्स देंगे कौन सा पेपर

कैसे होंगे सिलेबस पेपर
सिलेबस पेपर -1 में बाल विकास और पद्धति और शिक्षाशास्त्र, हिंदी, भाषा II में अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में से कोई भी, गणित और पर्यावरण अध्ययन। जबकि सिलेबस पेपर- 2 बाल विकास, भाषा प्रथम- हिंदी, दूसरी भाषा- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत के अलावा गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान। 

UPTET परीक्षा की जीवनभर वैधता
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अब जीवन भर के लिए रहेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी पास प्रमाण पत्र को जीवन भर के लिए वैध बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- updeled.gov.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Schools Reopen: 20 महीने बाद इस राज्य में फिर से खुले स्कूल, स्टूडेंट्स खुश पैरेंट्स को चिंता

CBSE ICSE Exams: हाइब्रिड मोड से होगी आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड एग्जाम? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल

Share this article
click me!