GSEB 10th result 2020: जारी हुए गुजरात बोर्ड 10 वीं के परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

गुजरात सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी गुजरात बोर्ड 10 वीं के परिणाम आज  सुबह 8 बजे से पहले ही जारी कर दिए गए। विद्यार्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अहमदाबाद.  गुजरात सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी गुजरात बोर्ड 10 वीं के परिणाम आज  सुबह 8 बजे से पहले ही जारी कर दिए गए। गुजरात बोर्ड एसएससी का रिजल्ट पाने के लिए विद्यार्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल कक्षा 10 गुजरात बोर्ड परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं, जिनका रिजल्‍ट जारी हो चुका है।

कैसे चेक करें रिजल्ट 

Latest Videos

छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट, gseb.org.in पर जाना होगा। होमपेज पर, कक्षा 10 के परिणाम के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर भरें और सबमिट करें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

पास होने के लिए D ग्रेड जरूरी

गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड (Grade-D) लाना होगा। जिन छात्रों के रिजल्ट में किसी विषय के सामने ई ग्रेड (Grade-E) लगा होगा उन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी। जीएसईबी एसएससी रिजल्ट से  पहले गुजरात बोर्ड 21 मई को 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर चुका है। 

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) हर वर्ष 10वीं (जीएसईबी एसएससी) और 12वीं (जीएसईबी एचएससी) की परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा 5 मार्च से 17 मार्च तक हुई थी। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2020 और जीएसईबी एचएससी परीक्षा 2020 का आयोजन मार्च के महीने में किया गया था।

2019 में 66.97 प्रतिशत छात्रों को मिली थी सफलता

साल 2019 के रिजल्ट की बात करें तो पिछले वर्ष जीएसईबी एसएससी परीक्षा में करीब 8.2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2019 में 66.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। 62.83% प्रतिशत लड़कों की तुलना में 72.64% प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं। वहीं पिछले वर्ष जीएसईबी एचएससी परीक्षा (गुजरात बोर्ड 12वीं) जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेश्नल) में 73.27% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara