MP Board Exam 2020: 9 जून से एमपी बोर्ड परीक्षा शुरू पर ये छात्र नहीं दे पाएंगे एग्जाम, जानें नए नियम

चूंकि परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के दौरान करवाई जा रही है इसलिए 12वीं की परीक्षाओं में बड़े बदलाव भी किए गए हैं। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर खास जोर रहेगा, जिसमें छात्रों के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी रखी जाएगी।

भोपाल.  MP Board Exam 2020 Dates/Rules एमपी बोर्ड (MP Board) की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से शुरू होने वाली हैं, जिसमें प्रदेश भर से करीब साढ़े 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। प्रदेश भर में लगभग 3682 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन इन सबके बीच चूंकि परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के दौरान करवाई जा रही है इसलिए 12वीं की परीक्षाओं में बड़े बदलाव भी किए गए हैं। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर खास जोर रहेगा, जिसमें छात्रों के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी रखी जाएगी।

एमपी बोर्ड रिजल्ट (MP Board Result 2020) से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां रजिस्टर करें-

Latest Videos

कक्षा 12वीं की परीक्षा में दिखेंगे ये बड़े बदलाव

1.परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क लगाना होगा अनिवार्य

2.परीक्षा केंद्र पर एंट्री से पहले की जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग

3.सर्दी, खासी, बुखार वाले परीक्षार्थियों के लिए अलग से बने आइसोलेशन रूम

4.आइसोलेशन रूम में बुखार के लक्षण वाले परीक्षार्थी अलग से दे सकेंगे परीक्षा

5. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रही परीक्षा

6. एक कक्ष में 7 से 8 परीक्षार्थी एक साथ देंगे परीक्षा

7.कंटेनमेंट क्षेत्र के परीक्षार्थी हो सकेंगे परीक्षा में शामिल

8.कंटेनमेंट क्षेत्र में संबंधित पुलिस थाने को दिखाना होगा प्रवेश पत्र

9. लॉक डाउन के चलते दूसरे जिलों में फंसे परीक्षार्थी उसी जिले से दे सकेंगे परीक्षा

10. प्रवेश पत्र पर संबंधित प्राचार्य के हस्ताक्षर नहीं होंगे जरूरी

11. छात्र के परिवार में कोरोना होने पर परीक्षार्थी नहीं दे सकेंगे परीक्षा

12. परिवार के किसी सदस्य के क्वॉरेंटाइन होने वाले छात्र नहीं दे सकेंगे परीक्षा

13. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी पहले वाले जिले से भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे स्टूडेंट्स

14. केंद्र अध्यक्ष छात्र के परीक्षा में बैठने की सूचना स्थानांतरित जिले के डीईओ को देंगे

15 छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा 1 घंटे पहले

16.सुबह 8:45 और दोपहर 1.45 के बाद पहुंचने वाले छात्रों को नहीं दी जाएगी परीक्षा केंद्र में एंट्री

16. छात्र अपने साथ ले जा सकते हैं सैनिटाइजर

17. परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले छात्रों को अपने हाथ करने होंगे सेनेटाइज़

18. हर कक्ष के बाहर छात्रों और शिक्षकों के लिए होगी सेनेटाइजर की व्यवस्था

19. परीक्षा के बाद छात्र को समूह में खड़े होने की अनुमति नही

20. मूक बधिर दिव्यांग छात्रों की परीक्षाएं एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से

21.. पॉजिटिव परिवार क्वॉरेंटाइन किए गए परिवार के छात्र अलग से शामिल हो सकेंगे परीक्षा में

22.पूरक परीक्षाओं में ही इन छात्रों की ली जाएगी मुख्य परीक्षा

23. सोशल डिस्टेंस इन के चलते मुख्य केंद्र को बांटा गया उपकेंद्र में

24. डीईओ और केंद्राध्यक्ष छात्रों को उप परीक्षा केंद्र की देंगे जानकारी

कुछ छात्र बाद में दे सकेंगे परीक्षा

एमपी बोर्ड ने फैसला लिया है कि जिन छात्रों के परिवार के सदस्य को कोरोना है या फिर परिवार का सदस्य क्वॉरेंटाइन है तो ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा अभी नहीं ली जाएगी। इनकी परीक्षा के लिए बाद लेने पर विचार किया जा रहा है, जिसके लिए अलग से कुछ व्यवस्था बनाई जाएगी। वहीं अगर कोई छात्र मुख्य जिले से दूसरे जिले में फंसा है। परीक्षा केंद्र बदलवाने के लिए छात्र ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, तो ऐसे छात्रों के लिखित आवेदन पर डीईओ मान्य कर छात्र को परीक्षा में शामिल करने के बोर्ड ने निर्देश दिए है, ताकि स्टूडेंट्स परीक्षा से वंचित न रहे। छात्र को परीक्षा में शामिल करने की एमपी बोर्ड को जानकारी देनी होगी।

9 जिलों में बनाए गए 42 उपकेंद्र

दतिया-4
शिवपूरी-08
इंदौर-18
सागर-01
रतलाम-01
राजगढ़-01
जबलपुर-03
रीवा -04
बालाघाट-02

13 जिलों में बदले गए 28 परीक्षा केंद्र

पन्ना-02
सागर-01
उज्जैन-01
सतना-01
देवास-04
इंदौर-08
खंडवा-01
राजगढ़-01
भोपाल-01
बैतूल-03
डिंडोरी-02
छिंदवाड़ा-02
खरगोन-01

ये है 9 जून से होने वाली परीक्षा का शिड्यूल

9 जून

सुबह 9:00 बजे केमेस्ट्री

दोपहर 2:00 बजे भूगोल

10 जून
सुबह 9:00 बजे बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी

दोपहर 2:00 बजे प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

11 जून
सुबह 9:00 बजे बायोलॉजी

12 जून

सुबह 9:00 बजे व्यावसायिक अर्थशास्त्र

दोपहर 2:00 बजे एनिमल हसबेंडरी मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज

13 जून

सुबह 9:00 बजे राजनीति शास्त्र

दोपहर 2:00 बजे

1. शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य

2. स्टिल लाइफ एंड डिजाइन

3. द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

15 जून

सुबह 9:00 बजे हायर मैथमेटिक्स

दोपहर 2:00 बजे

1.विज्ञान के तत्व

2.भारतीय कला का इतिहास

3. तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

16 जून

सुबह 9.00बजे अर्थशास्त्र

दोपहर 02.00 बजे क्रॉप प्रोडक्शन एवं हर्टीकल्चर

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण एमपी बोर्ड की परीक्षाओं को बीच में ही रोकना पड़ा था जिसे अब 9 जून से लेकर 16 जून के बीच करवाया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार