12 मई को जारी होगा गुजरात बोर्ड के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट, छात्र वेबसाइट पर ऐसे देख पाएंगे मार्क्स

रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा।  गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल  वेबसाइट gseb.org है। साइंस स्ट्रीम की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम डी ग्रेड प्राप्त करना होता था। 

Pawan Tiwari | Published : May 11, 2022 12:24 PM IST / Updated: May 12 2022, 10:03 AM IST

करियर डेस्क. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) द्वारा 12वीं क्लास के साइंस स्ट्रीम बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को घोषित करने की डेट जारी कर दी गई है। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 12 मई को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। रिजल्ट गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल  वेबसाइट gseb.org है।


कब आयोजित हुए थे एग्जाम
गुजरात बोर्ड द्वारा हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा 28 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। एग्जाम के दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी ध्यान रखा गया था। छात्र एग्जाम के दौरान मास्क लगाकर एग्जाम देने गए थे। इसके साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया था। 

Latest Videos

स्कूल से मिलेगी मार्कशीट
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद मार्कशीट के लिए छात्रों को संबंधित स्कूल से संपर्क करना होगा। नियम के अनुसार, साइंस स्ट्रीम की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम डी ग्रेड प्राप्त करना होता था। ई ग्रेड हासिल करने वालों को सप्लीमेंट्री एग्जाम देना पड़ेगा। बता दें कि बीते साल सभी छात्रों को पास घोषित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, 466 छात्रों ने ग्रुप ए में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे, जबकि 657 छात्रों ने सभी थ्योरी विषयों में ग्रुप बी में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। जबकि ग्रुप ए में 868 छात्रों ने 98 प्रतिशत से अधिक और ग्रुप बी में सभी थ्योरी विषयों में 1,303 छात्रों ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 मई को जारी कर सकता 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

इसे भी पढ़ें- कब जारी होगा छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र ऐसे देख पाएंगे अपने मार्क्स 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।