हरियाणा बोर्ड 10-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 की डेटशीट जारी, छात्र पढ़ लें जरूरी निर्देश

नोटिस में दी डेटशीट के अनुसार हरियाणा बोर्ड की क्लास दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अक्टूबर से आरंभ होंगी और 18 नवंबर तक चलेंगी जबकि क्लास बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 28 अक्टूबर से आरंभ होंगी और 23 नवंबर तक चलेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 6:42 AM IST

करियर डेस्क. BSEH 10th & 12th Compartment Exam Date Sheet Released: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने क्लास दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी है।

वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठने वाले हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार में परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए बीएसईएच हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - bseh.org.in. यहां से आप दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की डेटशीट देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

नोटिस में दी डेटशीट के अनुसार हरियाणा बोर्ड की क्लास दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अक्टूबर से आरंभ होंगी और 18 नवंबर तक चलेंगी जबकि क्लास बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 28 अक्टूबर से आरंभ होंगी और 23 नवंबर तक चलेंगी। 

इसके अलावा भी परीक्षा से संबंधित बहुत से निर्देश स्टूडेंट्स को दिए गए हैं जिनका ध्यान उन्हें परीक्षा के दौरान रखना है।

कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण निर्देश –

Share this article
click me!