Hindi Diwas 2022: हिंदी भाषा पर है पकड़ तो जानें 5 सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन

हिंदी के उत्थान और भारत में राष्ट्रभाषा का सम्मान दिलाने के लिए हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी दिवस के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है। हिंदी की बढ़ती डिमांड की वजह से आजकल करियर के कई ऑप्शन निकलकर सामने आ रहे हैं..

करियर डेस्क : हर साल 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2022) मनाया जाता है। हिंदी के उत्थान के लिए 14 सितम्बर, 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। 14 सितंबर, 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था। विश्व में बड़े स्तर पर बोली जाने वाली हिंदी भाषा की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। 425 मिलियन लोग ऐसे हैं, जो हिंदी को पहली भाषा के रूप में मानते हैं। वहीं, 120 मिलियन ऐसे लोग भी हैं जो हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं। इसकी बढ़ती मांग के चलते हिंदी में करियर की संभावनाएं (Career in Hindi) भी तेजी से बढ़ रही हैं। इसमें करियर के ढेर सारे ऑप्शन भी मौजूद हैं। अगर हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आपके सामने अवसर ही अवसर हैं। आइए  जानते हैं हिंदी में 5 बेस्ट करियर ऑप्शन...

टीचिंग में बनाएं करियर
हिंदी पर अच्छी पकड़ है तो आप टीचर या प्रोफेसर बन करियर में सफल हो सकते हैं। प्राइवेट या सरकारी स्कूल, कॉलेज में शिक्षक और प्रोफेसर की काफी मांग है। लाखों रुपए सैलरी होती है और मान सम्मान भी मिलता है।

Latest Videos

नॉवेल, बुक राइटर बन संवारें भविष्य
अगर आप क्रिएटिव हैं और आपकी स्टोरी लोगों को पसंद आती है तो आप कहानीकार, राइटर, नॉवलिस्ट, कवि बन सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नए-नए सर्च इंजन आने से इनकी डिमांड बढ़ गई है। ऑडियोबुक, किंडल सपोर्टिड ई-बुक्स के राइज से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। इस फिल्म में नाम और शोहरत भी काफी है।

कंटेंट राइटर और एडिटर 
आजकल कंटेंट राइटर और एडिटर की डिमांड बढ़ गई है। ब्लॉगिंग, मार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया पर लिखने से पैसे कमा सकते हैं। यह बेस्ट करियर ऑप्शन माना जाता है। कंटेंट राइटर के तौर पर आप किसी पब्लिकेशन हाउस और मीडिया हाउस के लिए भी काम कर सकते हैं। हिंदी या मास कम्युनिकेशन में डिग्री के बाद लेखक या संपादक बन काम कर सकते हैं।

ट्रांसलेटर बनकर कमाएं लाखों
ग्लोबल होती दुनिया में ट्रांसलेटर की भूमिका काफी बढ़ गई है। यहां न पैसे की कमी है और ना काम की। हिंदी ट्रांसलेटर बनकर घर बैठे-बैठे भी कमाई हो सकती है। इसके लिए हिंदी के साथ किसी दूसरी भाषा पर भी कमांड होनी चाहिए। कई कंपनियां कंटेट को हिंदी में लिखने के लिए ट्रांसलेटर की वैकेंसी निकालती हैं।

जर्नलिज्म बन रखें दुनिया की खबर
हिंदी पर कमांड रखने वालों के लिए जर्नलिज्म एक अच्छा करियर ऑप्शन माना जाता है। मीडिया में काम कर आप न्यूज राइटर, रिपोर्टर, एंकर, एडिटर जैसी अच्छी प्रोफाइल के साथ काम कर सकते हैं। यह एक ऐसा फील्ड है, जहां पैसे के साथ सम्मान और शोहरत भी काफी है।

इसे भी पढ़ें
Career Tips: करियर काउंसलर बन दूसरों के साथ संवारे खुद का भविष्य, जानें कहां है स्कोप

Career Options: 12वीं आर्ट्स के बाद इन विषयों से करें पढ़ाई, ब्राइट होगा फ्यूचर

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News