HPBOSE 10th Result 2020: तनु और क्षितिज ने 98 % अंकों के साथ किया टॉप, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Published : Jun 10, 2020, 11:08 AM ISTUpdated : Jun 10, 2020, 11:17 AM IST
HPBOSE 10th Result 2020: तनु और क्षितिज ने 98 % अंकों के साथ किया टॉप, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

सार

बता दें कि हिमाचल बोर्ड ने दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं करवाई थीं। सिर्फ 12वीं का बचा हुआ भूगोल का पेपर 8 जून को करवाया गया था। संस्कृत और उर्दू विषय के लिए बोर्ड ने छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के तहत ही कॉपियों की चेकिंग की गई है।  (स्कूल ड्रेस में तनु साथ में हिमाचल बोर्ड की थर्ड टॉपर)

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने आज दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।  तनु नाम की छात्रा ने परीक्षा में टॉप किया है। वह कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने 691 अंक हासिल किया है जो कि 98.71 प्रतिशत है। इस साल कुल रिजल्ट 68.11 प्रतिशत रहा। पिछले साल के टॉपर हमीरपुर के अथर्व ठाकुर थे जिनके 98.71 फीसदी अंक थे। तनु ईशान पब्लिक स्कूल HAR समलोटी की छात्रा हैं। वहीं दूसरा स्थान हमीरपुर के क्षितिज शर्मा ने हासिल किया। उन्हें 700 में से 690 अंक मिले हैं जो कि 98.57 फ़ीसदी है। वे न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर तीन छात्रों - बिलासपुर से बंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा ने - बाजी मारी है। इनके 700 में से 689 अंक आए हैं जो कि 98.43 फीसदी है।

इस साल कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी हुई।

देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

1. तनु कुमारी : 98.71 फीसदी अंक
—कांगड़ा
—700 में से 691 अंक
2. क्षितिज शर्मा :98.57 फीसदी अंक
_- हमीरपुर
- 700 में से 690 अंक

3. बिलासपुर से बंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा ने तीसरी रैंक हासिल की।
- सभी के 98.43 फीसदी अंक
4. श्रेया शर्मा : 98.29 प्रतिशत अंक

5. लैला : 98.14 प्रतिशत अंक
5. निशा : 98.14 प्रतिशत अंक
5. वंशिका : 98.14 प्रतिशत अंक
5. करुण कुमार : 98.14 प्रतिशत अंक
चंबा

5. शगुन शर्मा : 98.14 प्रतिशत अंक
6. प्रियांश महाजन - 98.00 फीसदी
6. चार्बी सप्त - 98.00 फीसदी
6. अनमोल - 98.00 फीसदी

7- अभिलाष शर्मा- 97.86 फीसदी
7 - अर्श वशिष्ठ- 97.86 फीसदी
7 - शगुन चौहान- 97.86 फीसदी


ऐसे चेक करें रिजल्ट

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- 'HP Board 10th Result 2020' पर क्लिक करें।
- रोल नंबर दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा
- रिजल्ट को सेव करके भविष्य के लिए रख लें।

नहीं हुई थीं बची हुई परीक्षाएं

बता दें कि हिमाचल बोर्ड ने दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं करवाई थीं। सिर्फ 12वीं का बचा हुआ भूगोल का पेपर 8 जून को करवाया गया था। संस्कृत और उर्दू विषय के लिए बोर्ड ने छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के तहत ही कॉपियों की चेकिंग की गई है। कॉपियों की चेकिंग के लिए पूरे प्रदेश में कई सेंटर्स बनाए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद