इस साल 10वीं की परीक्षा 26 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। 87.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है। मेरिट लिस्ट के टॉप-10 में 77 स्टूडेंट्स हैं। जिनमें 67 छात्राएं और 10 छात्र हैं।
करियर डेस्क : हिमाचल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2022 Declared) जारी कर दिया है। इस बार का रिजल्ट 87.5 प्रतिशत आया है। हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर स्मार्टफोन पर भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं। यहां जानिए कैसे चेक कर सकते हैं हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट...
How to check HPBOSE 10th Result 2022
SMS से इस तरह चेक करें रिजल्ट
हिमाचल बोर्ड 10वीं के छात्रों को अगर इंटरनेट कनेक्शन की समस्या है और वे अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो वे SMS के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर HP10 (रोल नंबर) टाइप करना होगा और उसे 56263 पर सेंड करना होगा। इसके थोड़े ही सेकेंड के बाद आपका 10वीं बोर्ड का परिणाम आपकी मोबाइक की स्क्रीन पर आ जाएगा।
डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें मार्क्स
10वीं के छात्र डिजिलॉकर के जरिए अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। छात्र सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं। आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर डिजिलॉकर के लिए साइन अप करें। अब अपने खाते में साइन इन करें। HPBOSE लिंक पर जाएं और 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर सबमिट करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
लैपटॉप या कंप्यूटर से इस तरह चेक करें रिजल्ट
इसे भी पढ़ें
HPBOSE 10 Result LIVE Update : हिमाचल बोर्ड 10वीं में 87.5% स्टूडेंट्स पास, प्रियंका और देवांगी शर्मा बनी टॉपर
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2022 : पंजाब बोर्ड 12वीं में 96.96% स्टूडेंट्स पास, टॉप-3 में छात्राएं