हिमाचल बोर्ड 10वीं मेरिट लिस्ट में प्रियंका और दिवांगी शर्मा नंबर-1, टॉप-10 में 67 छात्राएं, 10 छात्र

पिछले 5 साल के रिजल्ट को देखें तो साल 2021 में कोरोना के चलते एग्जाम नहीं हुए थे। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मार्किंग हुई थी, तब 99.7 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। 2020 में 68.11 प्रतिशत, 2019 में 60.79 फीसदी, 2018 में 63.39 प्रतिशत और 2017 में 67.57 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 

करियर डेस्क : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में कुल 87.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 90,375 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 78,573 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 1409 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। इस साल लड़कियों को मुकाबले लड़कों का रिजल्ट अच्छा है। 47,024 छात्र और 43,351 छात्राएं पास हुई हैं। इस साल बोर्ड ने मेरिट लिस्ट भी जारी की है। प्रदेश की दो बेटियों ने बराबर अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

HPBOSE 10th Toppers List 2022
हिमाचल बोर्ड की मेरिट लिस्ट में इस बार बेटियों का दबदबा है। प्रदेश की दो बेटियों ने बराबर नंबर लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। इसमें मंडी की प्रिंयका और दिवांगी शर्मा शामिल हैं। दोनों को 700 में से 693 अंक मिले हैं। उन्होंने 99 प्रतिशत नंबर पाया है। प्रियंका और दिवांगी दोनों सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से हैं। प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी की छात्रा हैं तो दिवांगी एंगलो संस्कृत मॉडल स्कूल में पढ़ाई करती हैं। इस खास उपलब्धि के लिए सीएम जयराम ने दोनों बेटियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Latest Videos

तीसरे स्थान पर भी दो छात्राएं
हिमाचल बोर्ड 10वीं की टॉपर लिस्ट में दूसरे स्थान पर आदित्य सांख्यान हैं। आदित्य बिलासपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हटवार के छात्र हैं। उन्होंने 692 नंबर हासिल किया है। उनका परसेंटेड 98.86 प्रतिशत है। तीसरे स्थान पर दो छात्राओं का कब्जा है। अंशुल ठाकुर और सिया ठाकुर ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अंशुल मंडी जिले के ही सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल मोहिन गोपालपुर की छात्रा हैं। जबकि सिया ऊना जिले के SHMML पब्लिक स्कूल जलग्रां की स्टूडेंट हैं। दोनों ने 691 नंबर प्राप्त किए हैं। उनका प्रतिशत 98.71 है।

टॉप-10 में 77 छात्र, 67 छात्राएं
बोर्ड की तरफ से जारी ओवरऑल मेरिट लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप-10 में 67 छात्राएं जबकि 10 छात्र हैं। मेरिट लिस्ट में प्राइवेट स्कूलों का दबदबा है। प्राइवेट स्कूल से आने वाले 66 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। जबकि सरकारी स्कूलों से सिर्फ 11 छात्र-छात्राएं ही टॉप-10 में अपनी जगह बना पाए हैं।

इसे भी पढ़ें
HPBOSE 10th result 2022 check : हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इन आसान स्टेप्स से स्मार्टफोन पर करें चेक

HPBOSE 10 Result LIVE Update : हिमाचल बोर्ड 10वीं में 87.5% स्टूडेंट्स पास, प्रियंका और देवांगी शर्मा बनी टॉपर

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन