NIRF ने जारी की 2020 की रैंकिंग; JNU ओवरऑल टॉप में नहीं, यूनिवर्सिटी कैटेगरी में भी दूसरे नंबर पर

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने NIRF की रैंकिंग जारी की। इस साल लिस्ट में पहली बार डेंटल कॉलेजों की कैटेगरी भी शामिल हुई है। ओवरऑल कैटेगरी में टॉप तीन इन्स्टीट्यूट्स में दो आईआईटी संस्थान हैं। 

करियर डेस्क। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2020 की NIRF रैंकिंग जारी कर दी है। इस साल ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर है। दुनियाभर में मशहूर जवाहर लाल नेहरू यूनिएवर्सिटी (जेएनयू) ओवरऑल कैटेगरी की टॉप थ्री लिस्ट से बाहर है। इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी कैटेगरी में भी जेएनयू दूसरे नंबर पर है। 

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने NIRF की रैंकिंग जारी की। इस साल लिस्ट में पहली बार डेंटल कॉलेजों की कैटेगरी भी शामिल हुई है। ओवरऑल कैटेगरी में टॉप तीन इन्स्टीट्यूट्स में दो आईआईटी संस्थान हैं। आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है। 

Latest Videos

NIRF रैंकिंग 2015 में केंद्र सरकार ने शुरू की थी। 2016 में पहली लिस्ट जारी की गई थी। पहली बार संस्थानों की सिर्फ चार कैटेगरी थी। लेकिन अब कैटेगरी की संख्या 9 तक पहुंच गई है। आइए जानते हैं रैंकिंग मेन कैटेगरीवाइज उच्च शिक्षण संस्थानों की क्या स्थिति है... 

#1. ओवरऑल कटेगरी
 1-आईआईटी मद्रास
2-आईआईएससी बेंगलूरू 
3-आईआईटी दिल्ली।

#2. डेंटल कटेगरी
1-मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली
2-मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी 
3-डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे

#3. यूनिवर्सिटी कटेगरी
1-आईआईएससी बेंगलूरू
2-जेएनयू दिल्ली 
3-बीएचयू

#4. इंजीनियरिंग कटेगरी
1-आईआईटी मद्रास
2-आईआईटी दिल्ली 
3-आईआईटी मुंबई

#5. मैनेजमेंट कटेगरी
1-आईआईएम अहमदाबाद
2-आईआईएम बेंगलुरू 
3-आईआईएम कलकत्ता

#6. फार्मेसी कटेगरी
1-जामिया हमदर्द नई दिल्ली
2-पंजाब यूनिवर्सिटी 
3-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद

#7. कॉलेज कटेगरी 
1-मिरांडा हाउस दिल्ली
2-लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन दिल्ली 
3-हिंदू कॉलेज दिल्ली

#8.मेडिकल कटेगरी
1-एम्स दिल्ली
2- पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ 
3-क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर

#9. लॉ कटेगरी
1-एनएलएसआईयू बेंगलूरू
2-एनएलयू दिल्ली 
3-एनएलयू हैदराबाद

#10. आर्किटेक्चर कटेगरी 
1-आईआईटी खड़गपुर
2-आईआईटी रुड़की 
3-एनआईटी कालीकट

(फोटो : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय)

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025