एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 का रिटेन एग्जाम 21 से 23 सितंबर को आयोजित हुआ था। इसके बाद अगले स्टेप में डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटिनी हुई थी। यह प्रक्रिया तीन बार में पूरी की गई।
करियर डेस्क. HSSC Clerk Final Result 2019 Declared: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 4798 पदों के लिए हुई एचएसएससी क्लर्क फाइनल परीक्षा 2019 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने HSSC की यह परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजें देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है –hssc.gov.in.
यह रिजल्ट साढ़े 4 हजार से ऊपर पदों के लिए घोषित हुआ है।
एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 का रिटेन एग्जाम 21 से 23 सितंबर को आयोजित हुआ था। इसके बाद अगले स्टेप में डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटिनी हुई थी। यह प्रक्रिया तीन बार में पूरी की गई। डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटिनी हुई 07 से 20 जनवरी 2020 के मध्य, उसके बाद 17, 18 और 19 फरवरी 2020 को और अंतिम चरण पूरा हुआ 05 से 08 अगस्त 2020 के बीच।
इसके साथ ही वे कैंडिडेट जो किसी कारण से डीवी राउंड के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उनके लिए यह प्रक्रिया आयोजित की गई 25 से 27 जुलाई के मध्य। वे स्टूडेंट्स जो परीक्षा में बैठे हों, वे इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
अन्य जानकारियां -
इस परीक्षा का सेलेक्शन तीन चीजों पर आधारित है। लिखित परीक्षा, सोशियो-इकोनॉमिक क्राइटेरिया और एक्सपीरियंस। लिखित परीक्षा 90 अंक की थी और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया 10 अंक का। इस पद के लिए पे स्केल है 5200-20200+1900 (GP), बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।