
करियर डेस्क. हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teachers Eligibility Test) 2021 की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर हरियाणा टीईटी आंसर-की 2021 पीडीएफ का लिंक एक्टिव हो गया है। जो कैंडिडे्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने के भी मौका दिया गया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड या एचबीएसई (HBSE) ने एचटीईटी लेवल 1, 2 और 3 यानी पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 18 व 19 दिसंबर 2021 को किया था। दो दिन में आंसर-की भी जारी कर दी गई है।
कैसे डाउनलोड करें आंसर की
आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स
हरियाणा टीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स को 20 दिसंबर 2021 से लेकर 24 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। आपत्ति दर्ज कराने की प्रोसेस बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन पूरी करनी होगी। कैंडिडेट लॉगिन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड डालें। इसके बाद वहां स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी करें।
बीएसईएच द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एचटीईटी आंसर-की 2021 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको प्रति सवाल 1000 रुपये शुल्क भरना होगा। अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो एचटीईटी 2021 परिणाम (HTET result 2021) की घोषणा के बाद यह शुल्क आपको वापस कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- UP के प्राइमरी स्कूलों में भी लागू होगा Happiness Curriculum, जानें इस कोर्स से बच्चों को क्या होगा फायदा
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi