IAS इंटरव्यू के सवाल होते हैं अग्नि परीक्षा...UPSC पास कर इसी वजह से इंटरव्यू में लटक जाते हैं कैंडिडेट्स,

Published : Jul 28, 2020, 10:04 AM ISTUpdated : Jul 28, 2020, 10:14 AM IST
IAS इंटरव्यू के सवाल होते हैं अग्नि परीक्षा...UPSC पास कर इसी वजह से इंटरव्यू में लटक जाते हैं कैंडिडेट्स,

सार

 यूपीएससी की परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक में कैंडिडेट्स कई बार फेल हो जाते हैं। बहुत कम लोग हैं जो पहली बार में सफलता पाते हैं और IAS-IPS अफसर बनते हैं।

करियर डेस्क. IAS Interview Question: दोस्तों, यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2021) देश का ही नहीं दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम कहा जाता है। हर साल लाखों बच्चे इसकी तैयारी करते हैं। इस परीक्षा को लेकर जितना क्रेज लोगों में है उतना ही इसका खौफ भी है। यूपीएससी की परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक में कैंडिडेट्स कई बार फेल हो जाते हैं। बहुत कम लोग हैं जो पहली बार में सफलता पाते हैं और IAS-IPS अफसर बनते हैं। बहुत से लोग एग्जाम पास करके इंटरव्यू में लटक जाते हैं। 

इंटरव्यू पास करने के लिए कैंडिडटेस् को हाई- आईक्यू लेवल रखना होता है। करेंट अफेयर्स पर भी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसलिए हम आपको आईएएस इंटरव्यू के कुछ सवाल बता रहे हैं जो काफी मुश्किल हैं। 

 

 

जवाब. हम अपने तराजू में 3-3 सिक्के रखेंगे, और बाकी के तीन सिक्के हाथ में बचाकर रखेंगे। अगर दोनों पलड़ों में किसी एक में भारी सिक्का हुआ तो पलड़ा झुकने के कारण पहले तौलने में ही मालूम पड़ जाएगा। अगर पलड़े बराबर होते हैं तो मतलब जो बचे सिक्के हैं उनमें से कोई भारी सिक्का है ऐसे में दूसरे तौल में 1-1 सिक्का रखेंगे इसमें मालूम पड़ जाएगा। अगर दूसरी बार तौलने में भी पलड़े बराबर आते हैं तो हाथ में बचा एक सिक्का ही भारी है। ऐसे में हम भारी सिक्के के मात्र दो बार तौलकर पता लगा सकते हैं। 

 

जवाब. एक सींग वाले गैंडे के लिए।

 

जवाब. अगर मोबाइल किसी सूनसान जगह गिरा है तो मिलना संभव है ऐसे में मोबाइल के संबधित शख्स को तुरंत सामने वाले इलेक्ट्रिक पोल या साइड ट्रैक पर नंबर देखना है अब आप RPF की हेल्पलाइन 182 पर किसी का मोबाइल लेकर फोन करें और बता दें कि आपका फोन किस स्टेशन के बीच औऱ इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा है RPF आपका फोन ढूंढ़कर आपको दे देगी।  

 

 

जवाब. वो चारों गोली में से एक-एक तोड़कर खा सकता है। ऐसे में दोनों रंगों की गोली बिना देखे खा जाएगा। 

 

 

जवाब. राष्ट्रपति का निर्वाचन। 

 

जवाब. पी हरेकृष्णा। 

 

जवाब. बांग्लादेश। 

 

जवाब. रूस। 

 

जवाब. कोलकाता। अजायबघर। 

 

जवाब. निर्वाचन आयोग के उल्लेख से संबधित है। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद