IAS इंटरव्यू में इन 10 अटपटे सवालों का धुरंधरों ने किया सामना, कड़क जवाब दे लपक ली थी सरकारी नौकरी

यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions by Candidates) में पूछे गये हैं। ये खुद यूपीसएसी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) ने साझा किए हैं।

नई दिल्ली.  IAS Interview Questions: दोस्तों सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam 2020) के लिए लाखों बच्चे लॉकडाउन में परेशान हैं।  यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) 4 अक्टूबर, 2020 को होनी है। इसकी तैयारी को जांचना चाहते हैं तो यूपीसएसी एग्जाम और इंटरव्यू के सवालों को देख लें। एग्जाम के साथ नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। अगर आप भी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहते हैं तो जानते ही होंगे कि कितने टफ एग्जाम का सामना करना होता है। आपको बता दें कि यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते हैं कि कैंडिडेट का दिमाग चकरा जाता है। 

यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions by Candidates) में पूछे गये हैं। ये खुद यूपीसएसी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) ने साझा किए हैं।

Latest Videos

 

जवाब: कैंडिडेट खिड़की पर चढ़कर कमरे में अंदर की तरफ कूदकर वापस कुर्सी पर आकर बैठ गया। 

 

जवाब: होंठ

 

जवाब: 22 बकरियां होंगी। 

 

जवाब: नहीं ये सही नहीं है सबूत मिटाने के लिए रेप के आरोपी भी विक्टिम की हत्या कर देते हैं, हमें ऐसे हमें भी रेप के अपराधी को फांसी नहीं देनी चाहिए क्योंकि वो इसी समाज से आते हैं।

 

जवाब: इस सवाल का जवाब देने में अच्छे मात खा जाते हैं। इसका सही जवाब है, खामोशी। 

 

जवाब: भालू का रंग सफेद होगा क्योंकि वो उत्तरी ध्रुव में पाया जाता है।

 

जवाब: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है, यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है। 

 

जवाब: गुलाब जामुन

 

जवाब:  कैंडिडेट ने इंटरव्यू में कहा- 'मुझे इसका सही उत्तर नहीं पता, फिर भी मैंने थोड़ा अंदाजा लगाया। मैंने इसके एक-दो उदाहरण दिए थे। मैंने उत्तर में सेवानिवृत आईपीएस ऑफिसर जूलियो रिबेरो की किताब 'Bullet For Bullet: My Life As a Police Officer' का जिक्र किया। जैसे लोहा लोहे का काटता है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि यह सब तो ठीक है लेकिन Fighting Fire by Fire का सही उत्तर क्या है? तो फिर इंटरव्यू बोर्ड ने उत्तर बताया कि जैसे फॉरेस्ट फायर होता है, उसमें जंगल की आग को रोकने के लिए जंगल का एक हिस्सा जला देते हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand