सीबीएसई के नए चैयरमैन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बचे हुए 29 विषयों की परीक्षा करवाना और कॉपियों का मूल्यांकन करके जल्द से जल्द उसका रिजल्ट जारी करना होगा।
नई दिल्लीः लॉकडाउन के बीच बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। इस बीच सीनियर आईएएस ऑफीसर मनोज आहूजा (IAS Officer Manoj Ahuja) को सीबीएसई का नया चेयरमैन (CBSE New Chairman) नियुक्त किया गया है। वे आईएएस अनीता करवाल (IAS Anita Karwal) की जगह लेंगे। अनीता करवाल को अप्रैल माह में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव (Secretary, Department of School Education and Literacy) के पद पर नियुक्त किया गया है।
मनोज आहूजा इस समय काफी चर्चा में हैं। हर कोई उनके विषय में जानना चाहता है। इसलिए हम आपको मनोज आहूजा के बारे में जरूरी जानकारी बता रहे हैं।
कौन हैं आईएएस मनोज आहूजा (IAS Manoj Ahuja)-
मनोज आहूजा ओडिशा कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में विशेष निदेशक (Special Derector) के पद पर थे। नियुक्ति कमेटी द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि मनोज आहूजा को अस्थाई तौर पर उनकी पोस्ट को अपग्रेड करते हुए एडिशनल सेक्रेटरी रैंक में पोस्ट किया जाता है।
बता दें कि सीबीएसई को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सेक्रेटरी द्वारा सुपरवाइज़ किया जाता है। इस पद पर सीबीएसई की पूर्व चेयरमैन अनीता करवाल को नियुक्त किया गया है। सीबीएसई का चेयरमैन गवर्निंग बॉडी का चीफ एक्ज़ीक्यूटिव होता है और चौदह विभागों के हेड इसके काम में इसकी मदद करते हैं।
क्या होंगी नई चुनौतियां-
सीबीएसई के नए चैयरमैन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बचे हुए 29 विषयों की परीक्षा करवाना और कॉपियों का मूल्यांकन करके जल्द से जल्द उसका रिजल्ट जारी करना होगा।
बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग तो 10 मई से ही शुरू हो चुकी है लेकिन बचे हुए विषयों के परीक्षा का विस्तृत शिड्यूल अभी भी घोषित नहीं किया गया है। हालांकि, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इसके तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होनी हैं। ये काम और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाएगा क्योंकि मंगलवार को पीएम मोदी ने लॉकडाउन को चौथी बार के लिए बढ़ा दिया है।