मेरी बेटी 5वीं क्लास में है उसे कलेक्टर बनाना है, पिता ने IAS को भेजा मैसेज, जानें अधिकारी का क्या था जवाब

IAS ने मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर शेयर किया है। जिसमें एक पिता ने बेटी के लिए IAS बनाने की राय मांगी है। महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल IG कृष्ण प्रकाश ने कमेंट किया कि- अपने बच्चों को उनका बचपन जीने दें।

करियर डेस्क. IAS बनाना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए कैंडिडेट्स कड़ी मेहनत करते हैं। इसके साथ ही वो एक्सपर्ट से भी सलाह लेते हैं। हर पैरेंट्स का सपना होता है कि उसके बच्चे UPSC क्लियर करें। लेकिन एक पिता का मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक पिता ने IAS अधिकारी को मैसेज भेजकर बेटी को कलेक्टर बनाने के टिप्स पूछे हैं। बड़ी बात ये है कि अभी बेटी 5वीं क्लास में पढ़ाई कर रही है।

 

Latest Videos

 

क्या लिखा मैसेज में
IAS ने मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर शेयर किया है। जिसमें एक पिता ने बेटी के लिए IAS बनाने की राय मांगी है। वायरल मैसेज में लिखा है- गुड इवनिंग सर, मेरी बेटी 5वीं क्लास पढ़ाई कर रही है और मैं उसे IAS अधिकारी बनाना चाहता हूं। मैं उसके लिए पढ़ाई का माहौल किस तरह से बनाऊं कृपया मुझे इसके बारे में गाइड करें। उसे किताबें पढ़ना पसंद है। किताबें बताएं की वह किस तरह की किताबें पढ़ें की उसका ज्ञान बढ़ सके। 

IAS अधिकारी ने कहा- क्या रिप्लाई दूं
इस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए IAS अवनीश शरण ने कहा- मैं इस मैसेज का क्या जवाब दूं। अब उनके ट्वीट कर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए बच्ची को आजादी देने की बात कही है। जबकि कुछ लोगों ने पैरेंट्स की तारीफ भी की है। बता दें कि अवनीश शरण अपने ट्विटर पर अक्सर मोटिवेट करने वाले कमेंट करते रहते हैं। 

IPS अधिकारी ने भी किया कमेंट
अवनीश शरण से ट्वीट को शेयर करते हुए महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल IG कृष्ण प्रकाश ने कमेंट किया कि- अपने बच्चों को उनका बचपन जीने दें। अक्सर हम अपने बच्चों पर अपने सपने का बोझ डाल देते हैं। उन्हें अपना बचपन जीने दें, खुले आसमां में उड़ने दें। अभी से उनकी उड़ान मत तय कीजिये।

इसे भी पढ़ें
UPSC CSE Final Result 2021: ये हैं UPSC में टॉप करने वाले 10 कैंडिडेट्स, टॉप थ्री में सिर्फ लड़कियां
UPSC Civil Service Final Result 2021: सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market