इस इंसान से दोबारा शादी करने जा रही है UPSC टॉपर टीना डाबी, 2 साल में ही टूट गई थी पहली शादी

IAS अधिकारी टीना डाबी, जिन्होंने 2016 में UPSC में टॉप किया था, ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से सगाई कर ली।

करियर डेस्क : 2016 की  UPSC टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रही है, उन्होंने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे (IAS Pradeep Gawande) से सगाई कर ली। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की है। जिसमें टीना डाबी को लाल साड़ी पहने देखा जा सकता है, जबकि प्रदीप गावंडे को लाल कुर्ता और पैंट पहने नजर आ रहे हैं। आइए आपको मिलवाते हैं टीना डाबी और उनके होने वाले पति से। साथ ही बताते हैं कि क्यों 2 साल में ही वह अपने पहले पति से अलग हो गई थी...

कौन है IAS टीना डाबी
टीना डाबी इस समय सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक हैं। वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और फिलहाल राजस्थान के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात है। उन्होंने साल 2016 में 23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप कर सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके बाद से उनका ट्रेंड जारी है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं। उनकी इंस्टा रील्स खूब वायरल होती हैं।

2018 में की थी पहली शादी
टीना डाबी और अतहर आमिर खान (Athar Khan) एलबीएसएनएए के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक रहे हैं। अतहर खान 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे। ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और उनके बीच प्यार हुआ था। इसके बाद उन्होंने 2018 में अतहर से शादी की और खूब चर्चा में आई थीं। हालांकि, दोनों ने 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया और तलाक के 2 साल बाद वह नई जिंदगी बसाने को तैयार हैं।

कौन है टीना का नया दूल्हा
अब टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी। टीना और प्रदीप दोनों दूसरी बार शादी करेंगे। टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में कहा, 'वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।' इसके साथ ही प्रदीप गावंडे ने भी अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है। जिसमें प्रदीप टीना का हाथ थामें नजर आ रहे हैं। दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक शानदार होटल में शादी करेंगे। 

इसे भी पढ़ें- बिहार बोर्ड: 10वीं क्लास के रिजल्ट में क्यों हो रही है देरी, छात्र इन वेबसाइट्स में देख पाएंगे अपने मार्क्स

इसे भी पढ़ें- कैंडिडेट्स कैसे बनाएं अपना वीडियो रिज्यूम, इन फील्ड की जॉब के लिए होता है जरूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !