IBPS CRP Clerks XI prelims results: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने गुरुवार, 13 जनवरी, 2022 को आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है।
करियर डेस्क : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 (IBPS Clerk Prelims Result) का परिणाम 13 जनवरी, 2022 को घोषित कर दिया है। आईबीपीएस 19 जनवरी, 2022 को परिणाम विंडो बंद कर देगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। बता दें कि इसकी ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। ये परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी जो हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी। आइए आपको बताते हैं, कि कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स
- सबसे पहले आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परिणाम (IBPS Clerk Prelims result) वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन डीटेल्स भरें। फिर आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- भविष्य के लिए रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
बता दें कि यह आईबीपीएस भर्ती अभियान कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी) के तहत देश भर के विभिन्न भाग लेने वाले बैंकों में 7800 से अधिक क्लर्क रिक्तियों को भरेगा। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेंस के लिए चुने जाएंगे, उसे पास करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती इंटरव्यू के आधार पर होगी। आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए कटऑफ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगे और आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स के पिछले साल के कटऑफ के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है।
आईबीपीएस की मेंस परीक्षा जनवरी/फरवरी 2022 के महीनों में आयोजित की जाएगी, जबकि अस्थायी सीट आवंटन अप्रैल 2022 में अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- NEET-UG counseling की शुरूआत 19 जनवरी से होगी, सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद डेट्स का हुआ ऐलान