
करियर डेस्क : 15 अक्टूबर, 2022 से आईबीपीएस बैंक पीओ का एग्जाम (IBPS PO Exam 2022) शुरू होने जा रहा है। प्रीलिम्स के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 15, 16 और 22 अक्टूबर,2022 को प्रीलिम्स का पेपर होगा। इस भर्ती परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को मेंस और इंटरव्यू के राउंड से गुजरना होगा। फाइनल तौर पर सेलेक्ट उम्मीदवारों की देश की 11 सरकारी बैंकों में प्रोबशनरी ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति होगी। अब एग्जाम में चंद घंटे ही रह गए हैं। ऐसे में जानें उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं...
एग्जाम पैटर्न समझें और निगेटिव मार्किंग से बचें
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में 35 नंबर के 35 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से, 35 नंबर के 35 प्रश्न रीजनिंग एबिलिटी से और 30 अंकों के 30 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज से आएंगे। हर सेक्शन पर कैंडिडेट्स को 20 मिनट का समय मिलेगा। इस एग्जाम में सेक्शनल कटऑफ की व्यवस्था भी है और नेगेटिव मार्किंग की। इसलिए परीक्षा के दौरान जितना आता है, उतना ही सॉल्व करना चाहिए। ज्यादा सोचने में समय बर्बाद करने से अच्छा है कि पेपर मिलते ही उसे फोकस्ड होकर समझें और जिस भी प्रश्न में कंफ्यूजन हो, उसका जवाब देने से बचें।
कम तैयार सेक्शन पर ज्यादा फोकस
अब चूंकि परीक्षा में कम ही वक्त बचा है। ऐसे में हर सेक्शन पर फोकस हो पाना संभव नहीं। ज्यादा चिंता करने से मजबूत सेक्शन भी खराब होने का डर बना रहता है। इसलिए बचे हुए समय में सिर्फ उसी सेक्शन पर ज्यादा वक्त बिताएं, जो कम तैयार है। इससे आपके लिए कुछ सवाल हल करना आसान हो सकता है। ऐसे सब्जेक्ट को कवर करने से आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे।
भूलकर भी न करें ऐसे काम
इसे भी पढ़ें
IBPS PO Exam ABCD: एग्जाम पैटर्न, सेलेबस, बैंक वाइज वैकेंसी, सैलरी और जानें सभी डिटेल्स
IBPS PO 2022 Vacancy: सरकारी बैंक में पीओ बनने का मौका, 6,000 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi