सार

IBPS की तरफ से हर साल देश की 11 सरकारी बैंकों में पीओ या मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती की जाती है। इस बार 6,432 पदों पर वैकेंसी निकली है। प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीन प्रक्रिया के आधार पर कैंडिडेट्स फाइनल तौर पर चुने जाते हैं।
 

करियर डेस्क : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से हर साल देश की 11 सरकारी बैंकों में पीओ या मैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी निकलती है। फाइनल सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को तीन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Main) और इंटरव्यू (Interview). इस साल भी प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती (IBPS PO Recruitment 2022) के ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब प्रीलिम्स एग्जाम होने वाला है। देशभर के 11 बैंकों में पीओ के कुल 6,432 पद भरे जाएंगे। 

कब होंगे एग्जाम (IBPS PO Exam 2022 Date)
IBPS की ओर से एग्जाम की टेंटेटिव डेट्स जारी की गई है। प्रीलिम्स एग्जाम 15, 16 और 22 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले यानी 7 या 8 अक्टूबर को जारी हो सकता है। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट नवंबर, 2022 में जारी किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। एडमिट कार्ड नवंबर, 2022 में जारी हो सकते हैं और दिसंबर में परीक्षा आयोजित हो सकती है। इसके बाद सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा। आईबीपीएस की नोटिस के मुताबिक, जनवरी या फरवरी, 2023 में इंटरव्यू होंगे। अप्रैल, 2023 में फाइनल तौर पर सेलेक्शन होगा।

आईबीपीएस पीओ एग्जाम पैटर्न (IBPS PO Prelims 2022 Exam Pattern)
पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में रिजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें वही अभ्यर्थी पास होंगे जो न्यूनतम कट-ऑफ और तीनों सब्जेक्ट्स में से हर एक में क्वॉलीफाइंग मार्क्स पाएंगे। यहां देखें किस सब्जेक्ट से कितने सवाल पूछे जाएंगे...

कुल मार्क्स-100
कुल मार्क्स-100
सवालों की संख्या-100    
रिजनिंग एबिलिटी- 35 नंबर के 35 सवाल, 20 मिनट का समय
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड- 35 नंबर के 35 सवाल, 20 मिनट का समय
इंग्लिश लैंग्वेज- 30 नंबर के 30 प्रश्न, 20 मिनट का सम

किस बैंक में कितनी वैकेंसी (Bank Wise IBPS PO Vacancy 2022)
कुल पद- 6,432
केनरा बैंक-2,500 
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 2,094
यूको बैंक-550
बैंक ऑफ इंडिया-535
पंजाब नेशनल बैंक- 500
पंजाब एंड सिंध बैंक-253

कितनी मिलती है सैलरी (IBPS PO Salary)
शुरुआत में मूल वेतन- 23,700 रुपए
हाउस रेंट अलाउंस (HRA)- 7-9 प्रतिशत (यह पोस्टिंग के जगह के आधार पर होती है)
महंगाई भत्ता (DA) और बाकी अलाउंस को मिलाकर हर महीने इनहैंड सैलरी- 37,360 से 38,700 तक.

इसे भी पढ़ें
IBPS PO 2022 Vacancy: सरकारी बैंक में पीओ बनने का मौका, 6,000 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन

बैंकिंग सेक्‍टर में बनाना चाहते हैं करियर तो क्लर्क और पीओ है बेहतर ऑप्शन, समझिए दोनों की प्रोफाइल