ICAI CA Foundation Exams: इन गाइडलाइन का पालन करें कैंडिडेट्स, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड

कैंडिडेट्स को परीक्षा के दिन अपने आईसीएआई सीए फाउंडेशन के एडमिट कार्ड ले जाने होंगे। आईसीएआई ने कहा- यदि एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स नाबालिग है, तो उसे पैरेंट्स द्वारा हस्ताक्षरित एक वचन पत्र देना होगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 7:10 AM IST

करियर डेस्क.  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI CA) 13 दिसंबर से सीए फाउंडेशन कोर्स (CA Foundation Exams) की परीक्षा आयोजित करेगा। सीए फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। सीए फाउंडेशन पेपर 3 और पेपर 4 दो घंटे का होगा। सीए फाउंडेशन परीक्षा 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट - icaiexam.icai.org से सीए फाउंडेशन के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

कैंडिडेट्स को परीक्षा के दिन अपने आईसीएआई सीए फाउंडेशन के एडमिट कार्ड ले जाने होंगे। आईसीएआई ने कहा- यदि एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स नाबालिग है, तो उसे पैरेंट्स द्वारा हस्ताक्षरित एक वचन पत्र देना होगा। कैंडिडेट्स को दोपहर 1 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकॉल बनाए रखने के लिए शाम 4 बजे तक अपनी परीक्षा पूरी करने के बाद तुरंत एंग्जाम सेंटर छोड़ना होगा। 

सीए परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
कैंडिडेट्स को सबसे पहले icaiexam.icai.org पर जाएं
लॉगिन विंडो पर क्लिक करें
अपनी लॉगिन आईडी (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड डालें।
अब आपकी स्कईन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा आ उसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

ओएमआर शीट कैसे भरें?
सही विकल्प को भरने के लिए केवल H.B पेंसिल का प्रयोग करें।
प्रश्न-पुस्तिका पर छपे हुए सही प्रश्न-पुस्तिका कोड को लिखें और काला करें।
काले घेरे को मूल्यांकन के लिए अंतिम माना जाएगा।
यदि छात्र उत्तर बदलना चाहते हैं, तो वे पहले से ही काले घेरे को पूरी तरह से मिटा सकते हैं और एक नया निशान बना सकते हैं।
ओएमआर शीट पर रफ वर्क या कोई भी निशान नहीं बनाएं

अपने साथ ले जाएं ये समाग्री
सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड
पहचान पत्र
एच.बी पेंसिल
रबड़
सैनिटाइज़र
चेहरे के लिए मास्क
पानी की बोतल
अंडरटेकिंग, यदि कैंडिडेट्स नाबालिग है।

इसे भी पढ़ें- UGC NET Exam: यूजीसी नेट फेज- 2 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरा टाइम-टेबल

CBSE CTET Admit Card 2021: जारी हुए सीटेट के प्री एडमिट कार्ड, एग्जाम के दौरान इस बात का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

Share this article
click me!