IGNOU में एडमिशन की बढ़ी तारीख, अब 28 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

Published : Feb 17, 2020, 03:27 PM IST
IGNOU में एडमिशन की बढ़ी तारीख, अब 28 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

सार

नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार और बढ़ा दी गई है। 

करियर डेस्क। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार और बढ़ा दी गई है। अब यूनिवर्सिटी के विविध कोर्सों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स 28 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि यह तारीख में यह बदलाव तीसरी बार किया गया है। पहले अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी थी। 

इन कोर्सों में होंगे दाखिले
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के प्रशासन के मुताबिक यूनिवर्सिटी में दाखिले स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले होंगे। जो स्टूडेंट दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन 28 फरवरी तक आवेदन दे सकते हैं। स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए स्टूडेंट्स  ssc@ignou.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई
इग्नू का एडमिशन फॉर्म जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/ पर जाना होगा। जो स्टूडेंट पहली बार एडमिशन ले रहे हैं, उन्हें यूजर आईडी बना कर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन शुल्क भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना प्रोग्राम चुनें। इसके बाद एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड डालें और सबमिट कर दें। पेज पर जो विवरण मांगे गए हों, उन्हें भरें और रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन सबमिट कर दें। आगे जरूरत के लिए रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर लिख कर रख लें।    

PREV

Recommended Stories

ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
UP Lekhpal Recruitment 2025: 7994 वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और कौन कर सकता है आवेदन