IGNOU में एडमिशन की बढ़ी तारीख, अब 28 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार और बढ़ा दी गई है। 

करियर डेस्क। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार और बढ़ा दी गई है। अब यूनिवर्सिटी के विविध कोर्सों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स 28 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि यह तारीख में यह बदलाव तीसरी बार किया गया है। पहले अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी थी। 

इन कोर्सों में होंगे दाखिले
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के प्रशासन के मुताबिक यूनिवर्सिटी में दाखिले स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले होंगे। जो स्टूडेंट दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन 28 फरवरी तक आवेदन दे सकते हैं। स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए स्टूडेंट्स  ssc@ignou.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। 

Latest Videos

कैसे करें अप्लाई
इग्नू का एडमिशन फॉर्म जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/ पर जाना होगा। जो स्टूडेंट पहली बार एडमिशन ले रहे हैं, उन्हें यूजर आईडी बना कर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन शुल्क भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना प्रोग्राम चुनें। इसके बाद एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड डालें और सबमिट कर दें। पेज पर जो विवरण मांगे गए हों, उन्हें भरें और रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन सबमिट कर दें। आगे जरूरत के लिए रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर लिख कर रख लें।    

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका