IGNOU में एडमिशन की बढ़ी तारीख, अब 28 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार और बढ़ा दी गई है। 

Manoj Jha | Published : Feb 17, 2020 9:50 AM IST

करियर डेस्क। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार और बढ़ा दी गई है। अब यूनिवर्सिटी के विविध कोर्सों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स 28 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि यह तारीख में यह बदलाव तीसरी बार किया गया है। पहले अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी थी। 

इन कोर्सों में होंगे दाखिले
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के प्रशासन के मुताबिक यूनिवर्सिटी में दाखिले स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले होंगे। जो स्टूडेंट दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन 28 फरवरी तक आवेदन दे सकते हैं। स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए स्टूडेंट्स  ssc@ignou.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। 

Latest Videos

कैसे करें अप्लाई
इग्नू का एडमिशन फॉर्म जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/ पर जाना होगा। जो स्टूडेंट पहली बार एडमिशन ले रहे हैं, उन्हें यूजर आईडी बना कर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन शुल्क भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना प्रोग्राम चुनें। इसके बाद एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड डालें और सबमिट कर दें। पेज पर जो विवरण मांगे गए हों, उन्हें भरें और रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन सबमिट कर दें। आगे जरूरत के लिए रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर लिख कर रख लें।    

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला