IGNOU Recruitment: 60 हजार रुपए तक सैलरी पाने का मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Published : Dec 15, 2021, 01:16 PM IST
IGNOU Recruitment: 60 हजार रुपए तक सैलरी पाने का मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

सार

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र के लिए स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में नए प्रवेश की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। 

करियर डेस्क. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने स्कूल ऑफ एजुकेशन (SOE) में एकेडमिक कंसल्टेंट के एक पद की भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती प्रारंभिक केवल 12 महीने की अवधि के लिए की जाएगी। शुरुआत में भर्ती शुरू में छह महीने की अवधि के लिए होगी जिसके बाद इसे कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को  40 हजार से 60 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा। 

शैक्षिक योग्यता 
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को एमए (मनोविज्ञान), एम.एड. और पीएच.डी. या एमए/एमएससी (कोई भी विषय), एम.एड. मार्गदर्शन और परामर्श में विशेषज्ञता के साथ / मार्गदर्शन और परामर्श में पीजी डिप्लोमा और पीएच.डी होना अनिवार्य है। सामान्य श्रेणी के लिए 55% अंक या आरक्षित श्रेणी के लिए 50% अंक जरूरी है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स कार्य की प्रकृति में विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के विकास से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी। इस काम में पाठ्यक्रम सामग्री का लेखन और संपादन, हिंदी अनुवाद की निगरानी और जांच करना और कार्यक्रम के विकास और वितरण से संबंधित दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में संकाय की सहायता करना शामिल होगा।

एडमिशन के लिए लास्ट डेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र के लिए स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में नए प्रवेश की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। छात्र अब 15 दिसंबर तक यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जो पहले 12 दिसंबर को बंद होने वाला था। जो कैंडिडेट्स एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और डिप्लोमा, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रम और प्रशंसा/जागरूकता कार्यक्रमों सहित विषयों में कोर्स संचालित करता है।

इसे भी पढ़ें- Leena Nair: बहुत समझाने के बाद एमबीए कराने के लिए तैयार हुए थे पिता, अब बनेंगी Chanel की ग्लोबल सीईओ

SBI PO Exam Result: एसबीआइ ने घोषित किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, पास कैंडिडेट्स देंगे मेन एग्जाम

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है