Leena Nair: बहुत समझाने के बाद एमबीए कराने के लिए तैयार हुए थे पिता, अब बनेंगी Chanel की ग्लोबल सीईओ

Published : Dec 15, 2021, 10:57 AM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 11:03 AM IST
Leena Nair: बहुत समझाने के बाद एमबीए कराने के लिए तैयार हुए थे पिता, अब बनेंगी Chanel की ग्लोबल सीईओ

सार

लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा महाराष्ट्र के कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से हुई। सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने  इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की। 

करियर डेस्क. भारतीय मूल की लीना नायर (leena nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जिक्युटिव नियुक्त किया है। अभी तक वह यूनीलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) थीं, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। शनैल ने बताया है कि लीना नायर जनवरी से यानी नए साल से ग्रुप में शामिल होंगी। आइए जानते हैं कौन हैं लीना नायर।

यूनिलीवर ने अपने बयान में कहा, कंपनी की सीएचआरओ लीना नायर ने जनवरी 2022 में कंपनी छोड़कर नए अवसर का रुख करने का फैसला लिया है। वह शनैल से ग्लोबल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में जुड़ रही है। शनैल से जुड़ने पर उन्होंने कहा- मैं एक प्रतिष्ठित और प्रशंसित कंपनी की वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं।

महाराष्ट्र में की शुरुआती पढ़ाई
लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा महाराष्ट्र के कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से हुई। सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने  इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की। बाद में उन्होंने जमशेदपुर के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया। उन्होंने 1990-92 के दौरान अपना एमबीए पूरा किया। उन्हें अपने पिता को यह समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी कि उन्हें जमशेदपुर जाकर पढ़ना है, जहां ट्रेन से जाने में करीब 48 घंटों का वक्त लगता है।  

2013 में लंदन चली गईं
1969 में जन्मीं नायर ने 2013 में भारत से लंदन चली गईं। उस समय उन्हें Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था। इसके बाद 2016 में वह यूनीलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ बनीं।  लीना के पास 30 साल का अनुभव है। नायर ने अपने कार्यकाल में कई HR इंटरवेंशन किए। इनमें कैरियर बाय चॉइस सबसे सराहा जाने वाला इनिशिएटिव था। 

सभी को कहा- धन्यवाद
शनैल जॉइन करने के बाद लीना ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- शनैल में बतौर CEO काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। शनैल एक प्रतिष्ठि कंपनी है। मुझे हमेशा इस बात का गर्व रहेगा कि मैंने यूनिलीवर में काम किया। यूनिलीवर से मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला। सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयों को लेकर लीना ने लिखा- मैं हर एक व्यक्ति का कमेंट पढ़ रही हूं। मैं हर एक का जवाब नहीं दे सकती लेकिन इस प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें- Success Story: लॉ और जस्टिस में क्या फर्क है? UPSC 2020 Tricky Question का जवाब देकर अनमोलम अब बनेंगे IPS

 पहले अटेम्प्ट में नहीं निकला प्रीलिम्स, खास स्ट्रेटजी बनाकर अनमोलम ने 2nd अटेम्प्ट में क्रैक कर लिया UPSC 2020

Success Story: कॉलेज के समय घटी अजीब घटना से मिली प्रेरणा, नतीजा- तीसरे प्रयास में UPSC-2020 में टॉपर बने वासु

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है