IGNOU ने शुरू किया ONLINE मास्टर और डिप्लोमा कोर्स, कैंडिडेट्स ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

Published : Jan 14, 2022, 06:12 PM IST
IGNOU ने शुरू किया ONLINE मास्टर और डिप्लोमा कोर्स, कैंडिडेट्स ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

सार

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)  ने पर्यावरण (Environmental) और व्यावसायिक स्वास्थ्य में ऑनलाइन मास्टर और डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है।

करियर डेस्क.  अगर आप इग्नू (IGNOU) से ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)  ने पर्यावरण (Environmental) और व्यावसायिक स्वास्थ्य में ऑनलाइन मास्टर और डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। ये कोर्स ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। इग्नू में स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी स्टडीज द्वारा संचालित किए जाएंगे।

प्रोग्राम का शुभारंभ झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आम जनता और विशेष रूप से औद्योगिक श्रमिकों को सैद्धांतिक समझ और हस्तांतरणीय कौशल प्रदान करने के लिए है। आंध्र प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री, डॉ ए सुरेश ने कहा कि ये कार्यक्रम वैश्विक पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये जागरूकता पैदा करने और इसके लिए ज्ञान बढ़ाने में मदद करेंगे

कैसे करें कोर्स के लिए अप्लाई

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स Ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं।
  • यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन का का फॉर्म भरें। 
  • इसके बाद आपको ईमेल आईडी पर एक यूजर आई औऱ पासवर्ड मिलेगा। 
  • उन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें और ऑनलाइन नेट. बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन प्रकिया शुरू
कैंडिडेट्स इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ignuiop.samarth.edu.in पर जाकर कर सकते हैं। पीजी / एमए और डिप्लोमा दोनों कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  बिना लेट फीस के कैंडिडेटि्स 31 जनवरी, 2022 तक अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार डिजाइन किया गया है। 

इसे भी पढ़ें- अब पढ़ाई छुटने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ी होगी हर बेटी, 10वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्स के लिए करें अप्लाई

IBPS Clerk Prelims Result 2021-22: परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

NEET UG, PG Counselling 2021: NIRF रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट, देखें

PREV

Recommended Stories

BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?
ICSI CS December Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें? जानिए हॉल टिकट में क्या-क्या चेक करना जरूरी