- Home
- Career
- Education
- अब पढ़ाई छुटने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ी होगी हर बेटी, 10वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्स के लिए करें अप्लाई
अब पढ़ाई छुटने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ी होगी हर बेटी, 10वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्स के लिए करें अप्लाई
- FB
- TW
- Linkdin
आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग एक 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें छात्रों को आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे भवन बनाने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होती है, ऑटोकैड के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री के प्रकार, आंतरिक और बाहरी डिजाइनिंग, प्रबंधन, और बहुत कुछ।
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर 2 साल का सर्टिफिकेट लेवल कोर्स है, जो कृषि क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं के बारे में हमें बताता है। जिन छात्रों ने कृषि की है और जिनकी इस क्षेत्र में रुचि है, वे इस कोर्स को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड 10वीं है।
गृह विज्ञान में डिप्लोमा एक छोटा डिप्लोमा पाठ्यक्रम है जिसकी अवधि 1 से 2 साल होती है। इसमें आप घर के रख-रखाव, रोजाना घर में उपयोग होने वाले संसाधनों, परिवार के सदस्यों के प्रबंधन, घर के अंदर अधिकांश समय होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान, घर में साफ-सफाई, आवश्यक उत्पादों की जरूरतों, स्वास्थ्य देखभाल, सबके साथ अच्छे व्यवहार के बारे में पढ़ते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा एक शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट लेवल कोर्स है जो मैनेजमेंट फील्ड के अंदर आता है। आजकल इस फील्ड में डिप्लोमा लिए लोगों की बहुत डिमांड है। इसमें आप कार्यक्रमों, समारोहों, पार्टियों, अवसरों, शादियों आदि के प्रबंधन के बारे में पढ़ते हैं। इस कोर्स के अंदर आपको इवेंट मैनेजमेंट, विज्ञापन, मार्केटिंग, इवेंट प्लानिंग, तैयारी, उत्पादन, फाइनेशियल मैनेजमेंट के बारे में जानने को मिलेगा। यह कोर्स आप 10वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिनके डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंड 12वीं है।
योग में डिप्लोमा 1 साल का शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह स्वास्थ्य से जुड़ी एक ऐसी फील्ड है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमें आप योगाभ्यास के मूल सिद्धांतों का अध्ययन या अभ्यास करेंगे, आप विभिन्न प्रकार के आसन, क्रिया और प्राणायाम सीखेंगे। इसमें आपको कर्म, शरीर विज्ञान, मानसिक स्वास्थ्य, भारतीय संस्कृति, होमियोस्टैसिस, तनाव प्रबंधन, इंद्रियों, के बारे में जानकारी मिलती है।
पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा लगभग 2 से 3 साल का कोर्स है। यह मीडिया में काम करने वाले लोगों के लिए लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है। इस कोर्स में आपको लाइव रिपोर्टिंग जो टीवी, रेडियो, डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया के लिए जरूरी है, उसमें ट्रेनिंग दी जाती है। इस पाठ्यक्रम में, आप कम्युनिकेशन और राइटिंग स्किल जैसे कई प्रकार के कौशल सीखेंगे।
कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा एक शॉर्ट टर्म प्रैक्टिकल पाठ्यक्रम है जो ब्यूटी और त्वचा देखभाल के अध्ययन से संबंधित है। यह 10 वीं के बाद लड़कियों के लिए सबसे फेमस कोर्सों में से एक है, क्योंकि यह एक ब्यूटीशियन कोर्स है और लड़कियों को ब्यूटीशियन में बहुत दिलचस्पी होती है। इस कोर्स करते समय आप बहुत सी नई चीजें सीखते हैं जैसे बाल काटना, मेकअप, त्वचा की देखभाल, आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी, नेल आर्ट, फुट स्पा और हैंड स्पा, फ्रेंच पेडीक्योर और भी बहुत कुछ।
गारमेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा एक क्रिएटिव कोर्स है जो कपड़ों की डिजाइनिंग से लेकर इस सिलने तक के कौशल को हमें सिखाता है। इसकी अवधि 2 से 3 साल है। 10वीं या 12वीं पास लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Covid-19 Effect: स्कूलों के बाद अब कॉलेजों पर भी कोरोना की मार, इन राज्यों में बंद हुई यूनिवर्सिटीज
IBPS Clerk Prelims Result 2021-22: परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट