सार
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के बाद अब कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज को बंद करने की कवायद भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के साथ ही यूपी और जम्मू यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है।
करियर डेस्क : छत्तीसगढ़ में COVID-19 मामलों में लगातार वृद्धि के कारण, राज्य सरकार ने गुरुवार को आदेश दिया कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन क्लासेस को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि, कॉलेजों को सभी पाठ्यक्रमों के पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन या मिश्रित (ऑनलाइन + ऑफलाइन) मोड में आयोजित करना होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विश्वविद्यालय इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं। राज्य सरकार ने उन जिलों के स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया है जहां COVID-19 संक्रमण की पॉजिटिविटी दर चार प्रतिशत या उससे अधिक है। बता दें कि बुधवार को, छत्तीसगढ़ के कोविड-19 की गिनती 5,476 मामलों के साथ 10,38,060 हो गई थी, जबकि मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर 13,627 हो गई थी।
जम्मू में बंद हुआ IIT संस्थान
इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू में भी कई कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से ही कैंपस में सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में शुरू करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि कैंपस में 300 लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया, जिसमें 18 सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने टाली परीक्षाएं
वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में 50 कोरोना के मामले मिले हैं। जिसके बाद 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।
बता दें कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। गुरुवार को करीब 2.5 लाख एक्टिव मामले दर्ज किए गए, जिसमें उत्तर प्रदेश में 13,592 एक्टिव केस सामने आए। वर्तमान में भारत का सक्रिय केसलोएड(एक्टिव केस) 11,17,531 पर है।
ये भी पढ़ें- coronavirus: यूएन की रिपोर्ट ने किया भारत को अलर्ट, एक दिन में मिले 2.64 लाख केस, ओमिक्रोन में 4.83% उछाल