कोरोना का कहर देख IIT दिल्ली और मद्रास ने रद्द कीं क्लासरूम स्टडी, अगले सेमेस्टर के लिए अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास अपने सभी प्रोग्राम सिर्फ ऑनलाइन मोड के जरिए संचालित करेंगे। साथ ही आईआईटी दिल्ली ने इस साल दिसंबर से पहले अपना कैंपस नहीं खोलने का फैसला किया है। 

करियर डेस्क.  आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने आगामी सेमेस्टर के लिए क्लासरूम क्लासेस रद्द कर दी हैं। कोरोना महामारी के दौरान फेस टू फेस क्लासेस खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में अब कक्षाएं सिर्फ ऑनलाइन (Online Classes) आयोजित की जाएंगी। हाल ही में आईआईटी बॉम्बे (IIT bombey) ने भी दिसंबर तक ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) चलाने का ऐलान किया था।

उपसमिति की रिपोर्ट का होगा पालन

Latest Videos

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास अपने सभी प्रोग्राम सिर्फ ऑनलाइन मोड के जरिए संचालित करेंगे। साथ ही आईआईटी दिल्ली ने इस साल दिसंबर से पहले अपना कैंपस नहीं खोलने का फैसला किया है। संस्थान के निदेशक रामगोपाल राव ने कहा कि हमारे पास इस साल के लिए कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में हम ऑनलाइन मोड से कक्षाएं संचालित करने की सिफारिश करने वाली उपसमिति की रिपोर्ट का पालन करेंगे।

अक्टूबर में फिर होगी हालात की समीक्षा

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मद्देनजर 6 आईआईटी की एक उपसमिति ने एक रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट को जून में आईआईटी परिषद की स्थायी समिति को सौंपा गया। रिपोर्ट में सुझाव दिया कि जेईई मेन में प्रवेश अनुसूची के अनुसार होना चाहिए और दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 में नए कार्यक्रम को शुरू करने के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन ही आयोजित किए जाने चाहिए। हालांकि, संस्थान अक्टूबर 2020 में फिर से स्थिति की समीक्षा करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024